पंजाब में महिला सरपंच के पति का सरेआम मर्डर; विवाद निपटाने के लिए पंचायत बुलाई थी, उसी दौरान गोली मारी, इलाके में फैली सनसनी

Punjab Woman Sarpanch Husband Murder Crime News Update

Punjab Woman Sarpanch Husband Murder Crime News

Punjab Crime News: पंजाब में एक सनसनीखेज घटना हुई है। यहां एक महिला सरपंच के पति की सरेआम हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है। इधर पति की हत्या से महिला सरपंच और उसके परिवार में मातम पसर गया है।

विवाद निपटाने के लिए पंचायत बुलाई थी

यह घटना अबोहर के कलर खेड़ा गांव की है। जहां उस वक्त महिला सरपंच के पति को सरेआम मौत के घाट उतारा गया। जब गांव में नाली विवाद को निपटाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत बैठने के दौरान ही महिला सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस गोलीकांड के बाद आसपास मौजूद लोग भी सकते में आ गए और मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में महिला सरपंच के पति को खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।