पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया गया; कैबिनेट मीटिंग में हुआ फैसला, इन विभागों में करीब 3 हजार पदों पर होगी भर्ती, जानिए
Punjab Vidhan Sabha Special Session 2025
Punjab Vidhan Sabha Session: काफी लंबे समय बाद वीरवार (13 फरवरी को) चंडीगढ़ में पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता सीएम भगवंत मान ने की। इस मीटिंग में रोजगार और अन्य क्षेत्र से संबंधित कई अहम फैसले लिए गए। वहीं कैबिनेट मीटिंग में पंजाब विधानसभा का 2 दिवसीय स्पेशल सेशन बुलाये जाने का भी फैसला लिया गया।
24 व 25 फरवरी को पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन होगा। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने जानकारी दी कि, कई बिल पेंडिंग हैं, जिन्हें पारित कराने के लिए स्पेशल सेशन बुलाया जा रहा है। इस सत्र में पंजाब के लोगों के लिए बड़ी घोषणायेँ देखने को मिल सकती हैं।
वहीं चीमा ने जानकारी दी कि, सीएम भगवंत मान की सरकार पौने 3 साल में लगभग 50 हजार भर्तियां कर चुकी है। इसी कड़ी में रोजगार देने का सिलिसला आगे भी जारी है। अब पंजाब सरकार अलग-अलग विभागों में करीब 3 हजार पदों पर भर्ती करने जा रही है। सेहत विभाग में 822 पदों पर भर्ती की जाएगी और वहीं 2000 पीटीआई टीचर भर्ती किए जाएंगे।