पटियाला की सेंट्रल जेल में कैदी के पास से फोन बरामद, जेल वार्डर गिरफ्तार
- By Vinod --
- Monday, 03 Feb, 2025
Phone recovered from prisoner in Patiala's Central Jail
Phone recovered from prisoner in Patiala's Central Jail- पटियाला। पुलिस ने पटियाला की सेंट्रल जेल के एक जेल वार्डर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जेल के भीतर मोबाइल इस्तेमाल कर रहे एक कैदी की कॉल डिटेल के आधार पर जेल वार्डर को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस वार्डर ने 15 हजार रुपये लेकर मोबाइल उपलब्ध कराया था। साथ ही, जिन व्यक्तियों से इस कैदी ने फोन पर बातचीत की थी, उनके खिलाफ भी मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है।
पटियाला की सेंट्रल जेल में अचानक चेकिंग की गई। इसके दौरान एक कैदी अमृतपाल सिंह के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। जब इस फोन की जांच की गई, तो पता चला कि जेल का ही कर्मचारी संदीप सिंह इस मोबाइल को उपलब्ध कराने में शामिल था। इसके बाद, पुलिस ने जेल कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना त्रिपड़ी के एसएचओ प्रदीप सिंह बाजवा ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस फोन पर बात करने वाले उसके पारिवारिक सदस्यों को भी इस मामले में शामिल किया जाएगा। साथ ही, प्रॉपर्टी को भी जब्त किया जा सकता है, क्योंकि यह व्यक्ति पहले ही एनडीपीएस एक्ट के मामलों में नामजद है। इस संबंध में जेल के ही एक अन्य कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया है।