ईजी मैरिज ब्यूरो के एम.डी. गुरप्रीत सिंह मेहरा को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल द्वारा यंग अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया
Easy Marriage Bureau MD Gurpreet Singh Mehra was Awarded
मोहाली 24 जनवरी। Easy Marriage Bureau MD Gurpreet Singh Mehra was Awarded: ईजी मैरिज ब्यूरो के एम.डी. गुरप्रीत सिंह मेहरा को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा यंग अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया । यह आवर्ड गुरप्रीत सिंह मेहरा को समाज के प्रति उनकी साकारात्मक सोच और हिमाचल प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढाने के उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया । इस दौरान अवार्ड देने वालों कार्यक्रम आयोजकों और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का तहदिल से आभार व्यक्त करने के बाद गुरप्रीत सिंह मेहरा ने बताया कि यह अवार्ड उनको समाज सेवा के कार्यो में योगदान देने करके मिला है जिससे उनको आगे भी बढिया करने करने के लिए प्रेरित करता रहेगा ।
उन्होंने बताया कि अभी हाल में ही उनको दिल्ली के प्रसिद्ध होटल ताज में एक अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया गया, जहां ईजी मैरिज ब्यूरो के एम.डी. गुरप्रीत सिंह मेहरा को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने बैस्ट अचीवमैंट अवॉर्ड दे कर सम्मानित किया था। गौरतलब है कि ईजी मैरिज ब्यूरो अपने सामाजिक कार्यों के लिए प्रसिद्व है। यह पिछले कई सालों से अपनी सेवाएं मोहाली के अलावा देश के अन्य राज्यों में प्रदान कर रहे हैं। गुरप्रीत सिंह मेहरा ने बताया कि इसके अलावा उन्हें विदेश मंत्री मिनाक्षी लेखी और मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु और पंजाब के कई कैबिनेट मंत्रियों के द्वारा प्राईड ऑफ पंजाब और जैम्स ऑफ पंजाब के साथ सम्मानित किया गया है। इनका ऑफिस खरड़- मोहाली में स्थापित है, जहां से यह सारे सामाजिक कार्य करते हैं। इनके सभी कार्यों के कारण वह अपने शहर के गणमान्य व्यक्तियों में गिने जाते हैं। गुरप्रीत सिंह मेहरा ने पंजाब के राज्यपाल से अवार्ड मिलने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए कहा िक वह अपने समाज सेवा के कार्यो को आगे भी इसी तरह जारी रखेगें । उनहोंने कहा कि यदि आपकी नीत और नियत अचछी हो तो भगवान आपकी मेहनत का फल जरूर देता है। श्री मेहरा ने अपनी कामयाबी के पीछे अपनी टीम को सारा श्रेष्य देते हैं और कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी बढिया टीम और शुभचिंतकों के बिना उंचाइयों को नहीं छू सकता है ।