मामला: फैक्ट्रीज एक्ट की उल्लंघन का
Case: Violation of Factories Act
लेबर के पक्ष मे केंद्रीय मंत्री से की जाएगी मुलाक़ात : गिल
लुधियाना, 7 जनवरी: Case: Violation of Factories Act: जनता दल (यू) के प्रदेश महासचिव श्री सतनाम सिंह गिल आज प्रवासी मजदूरों को पार्टी में शामिल करने और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनने के लिए लुधियाना पहुंचे।
दल (यू) के सतनाम सिंह गिल ने लुधियाना के लोगों की बात सुनने के लिए लुधियाना में एक सम्मेलन आयोजित की बात कही है।
जेड़ियू के 2 सदस्यीय 'प्रतिनिधिमंडल'(सतनाम् सिंह गिल व राहुल घाई) ने किया इंडस्ट्री एरिया का दौरा किया ओर लोगों से बातचीत की।
सरदार गिल ने प्रवासी मजदूरों को जनता दल (यू) की नीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि कारखानों में मजदूरों के कानूनों को सख्ती से लागू करने के लिए उनकी पार्टी (जेडीयू) का 'प्रतिनिधिमंडल' जल्द ही भारत के लेबर मंत्री से मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां फैक्ट्री एक्ट का खुलेआम उल्लंघन कर रही हैं, जिसकी लापरवाही का पता लगाने की जिम्मेदारी सदस्य प्रतिनिधिमंडल (सतनाम सिंह गिल एवं श्री राहुल घई, सचिव पंजाब जदयू) को दी गयी थी।
फैक्ट्री मालिकों ने श्रमिकों की समस्याओं को सुनने के बाद नीतिगत स्तर पर चर्चा की।
जनता दल यू के प्रदेश नेता सतनाम सिंह गिल ने कहा कि लुधियाना के विभिन्न इलाकों का दौरा करने और प्रवासी श्रमिकों से मिली किसी भी गुप्त रिपोर्ट के बारे में हम पार्टी आलाकमान को उच्च स्तरीय 'जांच' के लिए रिपोर्ट करेंगे इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों और लुधियाना वासियों की बात सुनने के लिए जनता दल यू जल्द ही लुधियाना में एक सम्मेलन आयोजित करेगी।
इस मौके पर सुरिंदर घई, विजय राज, अवतार सोनू, मनोज और सोनू चौधरी मौजूद रहे।
फोटो कैप्सन: जनता दल यू के पंजाब के महाँ सचिव सरदार सतनाम सिंह गिल बातचीत करते हुए ।