पंजाब में बड़ा हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटी, हादसे के बाद नाले में गिरी, मौके पर मची चीख-पुकार, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया
Punjab Bus Overturned Full of Passengers Major Accident News
Punjab Bus Accident: पंजाब के बठिंडा जिले में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस पलट गई और नाले में जा गिरी। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस में मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे थे। जिसके बाद आसपास के स्थानीय लोग राहत-बचाव के लिए मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि, इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं या किसी की जान गई है या नहीं। मगर जाहिर सी बात है कि, बस पलटने से कई लोग घायल हुए होंगे। बताया जा रहा है कि, यह बस एक निजी कंपनी की थी। हादसा कैसे हुआ? पुलिस इसकी जांच-पड़ताल करेगी। फिलहाल, लोगों को बस और नाले से सुरक्षित बाहर निकालना पुलिस की प्राथमिकता है।
जानकारी के मुताबिक, बठिंडा जिले में यह निजी बस जीवन सिंह वाला और कोट शमीर के बीच से गुजर रही थी। इसी बीच अचानक बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। जिसके बाद लोगों की चीख-पुकार से बड़ी संख्या में लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे।
पंजाब में नहीं थम रहे हादसे
पंजाब में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। आएदिन किसी न किसी हादसे की खबर सामने आती है। कहीं स्कूल बस हादसे का शिकार होती है तो कहीं रोडवेज बस. अब तक और भी कई बसें पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पलट चुकी हैं। अभी हाल ही में जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर गांव कराला के पास एक निजी कंपनी की बस पलट गई थी। इस हादसे में करीब 20-25 यात्री घायल हो गए थे।