BJP का पंजाब में बड़ा एक्शन; पूर्व कैबिनेट मंत्री समेत दर्जनभर नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला, विरोधी गतिविधियों का लगा आरोप

BJP expelled dozen leaders including former cabinet minister in Punjab

BJP expelled dozen leaders including former cabinet minister in Punjab

Punjab BJP Leaders: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पंजाब में अपने पांव नहीं जमा पा रही है। इस बीच बीजेपी ने जालंधर (अर्बन) में एक पूर्व कैबिनेट मंत्री समेत अपने दर्जनभर नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन सभी नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगा है। जिसके चलते इन पर यह कार्रवाई की गई है।

बीजेपी की तरफ से ज्यादा जानकारी देते हुए बताया गया- पंजाब प्रभारी विजय रूपाणी (पूर्व गुजरात मुख्यमंत्री) और राष्ट्रीय सचिव, विधायक एवं सह-प्रभारी नरेंद्र रैना व अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने जालंधर बीजेपी की कोर कमेटी में चर्चा के बाद इन नेताओं को तत्काल प्रभाव से 6 वर्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किया। इन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के आरोप में पार्टी से निकाला गया है।

बीजेपी ने किन नेताओं को बाहर निकाला

  • भगत चुन्नी लाल (पूर्व कैबिनेट मंत्री, पंजाब सरकार)
  • अर्जुन तेहन
  • अनुपम शर्मा
  • सुखदेव सोनू
  • हतिंदर तलवार
  • हसन सोनी
  • दिनेश दुआ (सनी दुआ)
  • सुभाष ढल
  • अजय चोपड़ा
  • प्रदीप वासुदेवा
  • गुरविंदर सिंह लांबा
  • बलविंदर कुमार
  • इंदरपाल भगत(गढ़ा)

BJP expelled dozen leaders including former cabinet minister in Punjab