मोहाली में बंबीहा गैंग पर बड़ा एक्शन; एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 2 गुर्गे उठाए, पास से इतने हथियार मिले, ट्राइसिटी में वारदातें करनी थीं
Mohali Davinder Bambiha Gang Two Operatives Arrested With Weapons
Mohali Bambiha Gang: एक तरफ जहां जालंधर में बुधवार सुबह पुलिस और कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग में मुठभेड़ हुई और गैंग के 2 गुर्गे काबू किए गए तो वहीं पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और मोहाली पुलिस ने एक जाइंट ऑपरेशन में बड़ी कार्रवाई की। मोहाली में दविंदर बंबीहा गैंग के दो गुर्गों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। ये ट्राइसिटी में कई वारदातों को अंजाम देने की प्लानिंग बना रहे थे।
यूएसए बेस्ड बेनिपाल के इशारे पर काम कर रहे थे
पंजाब पुलिस की तरफ से बताया गया है कि, पकड़े गए दोनों गुर्गों को यूएसए बेस्ड कुलवीर सिंह उर्फ लाला बेनिपाल द्वारा कंट्रोल किया जा रहा था। यानि दोनों गुर्गे बेनिपाल के इशारे पर काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि, लाला बेनिपाल भारत से फरार और विदेश में रहने वाले लकी पटियाल का सहयोगी है। लाला बेनिपाल के द्वारा ही पहले मोहाली में दो अलग-अलग हमलों की साजिश रची गई थी। एक फाइनेंसर पर और दूसरा एसएएस नगर में एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य पर।
2 पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस बरामद
पंजाब पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार हुए दोनों गुर्गों के पास से हथियार और कारतूस मिले हैं। इनके पास से 2 पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए। वहीं आरोपियों की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्हें ट्राइसिटी क्षेत्र में कई अपराधों को अंजाम देने का काम सौंपा गया था।
In a major breakthrough, Anti-Gangster Task Force (#AGTF) in a joint operation with SAS Nagar Police apprehends two operatives of Davinder Bambiha Gang
The arrested operatives were handled by #USA-based Kulveer Singh @ Lala Benipal, an aide of absconding foreign-based Lucky… pic.twitter.com/EVjkBrUqtx