पंजाब में पुलिस-लॉरेंस बिश्नोई गैंग में मुठभेड़; एनकाउंटर में 2 गुर्गों को गिराया, घिरने पर गोलियां चलाने लगे, वसूली-हत्या के मामलों में आरोपी
Jalandhar Lawrence Bishnoi Gang Police Encounter Crime
Jalandhar Police Encounter: पंजाब पुलिस लगातार गैंगस्टरों पर शिकंजा कसे हुए है। इसी कड़ी में एक बार फिर जालंधर में बुधवार सुबह पुलिस और कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में बड़ी सफलता के साथ पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 गुर्गों को दबोच लिया। मुठभेड़ के बाद दोनों गुर्गे पुलिस की घेराबंदी में अपने हथियारों के साथ ही जमीन पर पड़े हुए नजर आए।
दोनों ओर से कई राउंड गोलीबारी
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की टीम और लॉरेंस बिश्नोई गैंग में यह मुठभेड़ काफी देर तक चली। इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलीबारी की गई। गनीमत रही कि, मुठभेड़ में पुलिस के किसी जवान को गोली नहीं लगी। बताया जाता है कि, जालंधर पुलिस की टीम ने जब बिश्नोई गैंग के इन दोनों गुर्गों की घेराबंदी करने के बाद इनका पीछा किया तो इस दौरान खुद को घिरता देख गुर्गों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी। जिसके बाद बचाव और जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की।
जबरन वसूली-हत्या के मामलों में आरोपी
मुठभेड़ के बाद पकड़े गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ये दोनों गुर्गे जबरन वसूली-हत्या के मामलों में आरोपी बताए जा रहे हैं। इनके पास से 3 हथियार और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पंजाब पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों गुर्गों के खिलाफ जबरन वसूली, हत्या, आर्म्स एक्ट और NDPS एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस इस सफलता के बाद गैंग की गतिविधियों और संबंधों के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जांच-पड़ताल कर रही है।
Jalandhar Commissionerate Police (@CPJalandhar) apprehends two associates of the Lawrence Bishnoi Gang in #Jalandhar after a hot chase and shootout.
The police opened fire in retaliation after the suspects fired at them during the chase. The arrested individuals have multiple… pic.twitter.com/f8MjdUkWMg
आतंकी लांडा के 2 गुर्गों से हुई थी मुठभेड़
हाल ही 22 नवम्बर को जालंधर में ही पुलिस एनकाउंटर में ताबड़तोड़ गोलियां चली थीं। पुलिस और आतंकी-गैंगस्टर लखबीर लांडा के 2 गुर्गों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर में दोनों तरफ से 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं। इस भीषण गोलीबारी के बाद लांडा ग्रुप के दोनों गुर्गों को गिरफ्तार करने में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल कर ली थी। पुलिस की गोलीबारी में लांडा के दोनों गुर्गे घायल हुए थे। उन्हें गोली लगी थी।
पूरी खबर...
गुजरात की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई
ज्ञात रहे कि, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसे यहां अन्य जेलों में गैंगवार की आशंका के चलते रखा गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग को यूएस और कनाडा में छिपकर गोल्डी बराड़ रन कर रहा है। वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक और मुख्य संचालक है। वो है रोहित गोदारा।
मालूम रहे कि, इससे पहले लॉरेंस दिल्ली, राजस्थान और पंजाब की जेल में बंद रह चुका है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस दिल्ली की तिहाड़ जेल से बठिंडा जेल ले आई थी। इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की कस्टडी में भी रह चुका है।
लॉरेंस बिश्नोई ने और उसके गैंग ने अलग-अलग राज्यों में गैंगस्टरों से तालमेल बैठा रखा है। बिश्नोई ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के गैंगस्टर्स के साथ डील कर रखी है। लॉरेंस बिश्नोई के अनुसार, अगर किसी विरोधी को खत्म भी करवाना होता है तो आपस में शूटर्स और हथियार भी शेयर करते हैं।