पंजाब उप-चुनाव फाइनल रिजल्ट; 4 में से 3 विधानसभा सीटों पर AAP की जीत, कांग्रेस 1 सीट पर सिमटी, BJP के हाथ कुछ नहीं

Punjab By-Election 2024 Final Result Aam Aadmi Party Won 3 Seats Congress BJP

Punjab By-Election 2024 Final Result

Punjab By-Election Final Result: पंजाब में डेरा बाबा नानक, गिद्दरबाहा, चब्बेवाल और बरनाला. इन चारों विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। फाइनल रिजल्ट में आम आदमी पार्टी 4 में से 3 विधानसभा सीटें जीतने में कामयाब रही। जबकि कांग्रेस 1 सीट पर ही सिमटकर रह गई।

फिलहाल उप-चुनाव में कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका लगा है। 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद इन चार सीटों में कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि 3 सीटें जातने वाली आम आदमी पार्टी इनमें से 1 सीट पर ही जीत पाई थी। मगर आज पूरी तस्वीर उल्टा हो गई। वहीं बीजेपी की स्थिति पहले की तरह ही लजमर रही। बीजेपी के हाथ कुछ भी नहीं लगा। बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई।

2 कांग्रेस सांसदों की पत्नियां हारीं

इस उप-चुनाव में आम आदमी पार्टी का ऐसा जादू चला है कि, 2 कांग्रेस सांसदों की पत्नियों की साख भी नहीं बच पाई। जहां गिद्दरबाहा सीट से कांग्रेस सांसद राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं डेरा बाब नानक सीट से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर भी उप-चुनाव हार गईं। कांग्रेस सिर्फ बरनाला सीट जीतने में कामयाब रही है। वहीं आम आदमी पार्टी ने डेरा बाबा नानक, गिद्दरबाहा, चब्बेवाल इन 3 सीटों पर विजय प्राप्त की है।

पंजाब में डेरा बाबा नानक सीट पर AAP की जीत; पहले यह सीट कांग्रेस के पास थी, सांसद रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर की करारी हार

2 बार के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल भी हारे

पंजाब उप-चुनाव में 2 बार के वित्त मंत्री रहे बीजेपी उम्मीदवार मनप्रीत बादल की मिट्टी पलीत हो गई। इस उपचुनाव में मनप्रीत बादल की साख दांव पर थी। मनप्रीत सिंह बादल पंजाब की गिद्दरबाहा विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रह चुके हैं। बादल पहली बार अकाली दल की टिकट पर 1995 में इस सीट से विधायक चुने गए।

इसके बाद अकाली दल की ही टिकट पर 1997, 2002 और 2007 में भी इस सीट से विधायक बने और 2007 से 2010 तक वह पहली बार पंजाब के वित्त मंत्री भी बने। फिलहाल, बीजेपी ने बादल पर उम्मीद के साथ भरोसा जताया था। लेकिन निराशा हाथ लगी।

पंजाब की 4 सीटों पर 13 नवम्बर को वोटिंग हुई

ज्ञात रहे कि, पंजाब में डेरा बाबा नानक, गिद्दरबाहा, चब्बेवाल और बरनाला। इन 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवम्बर को उप-चुनाव के लिए वोट डाले गए थे। आज 23 नवम्बर को चुनाव आयोग की तरफ से इन चारों सीटों पर रिजल्ट की घोषणा की गई है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई थी।

पंजाब में गिद्दरबाहा सीट पर AAP का कब्जा; कांग्रेस सांसद राजा वड़िंग की पत्नी की हार, 2 बार के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल भी हारे

पंजाब में बरनाला सीट पर सत्ताधारी AAP को झटका; उप-चुनाव में Congress की जीत, फाइनल रिजल्ट डिक्लेयर, कितने से हार-जीत

पंजाब में AAP ने जीती चब्बेवाल सीट; उप-चुनाव का रिजल्ट डिक्लेयर, इशांक कुमार ने कांग्रेस के रंजीत कुमार को हराया, BJP तीसरे पर