पंजाब में AAP ने जीती चब्बेवाल सीट; उप-चुनाव का रिजल्ट डिक्लेयर, इशांक कुमार ने कांग्रेस के रंजीत कुमार को हराया, BJP तीसरे पर

Aam Aadmi Party Won Chabbewal Seat

Punjab Aam Aadmi Party Won Chabbewal Seat

Chabbewal By-Election 2024 Result: पंजाब में चब्बेवाल विधानसभा सीट पर उप-चुनाव का रिजल्ट डिक्लेयर हो गया है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ इशांक कुमार ने चब्बेवाल सीट पर जीत हासिल की है. इशांक कुमार ने कांग्रेस के रंजीत कुमार को 28 हजार वोटों से ज्यादा के अंतर से हराया है।

चब्बेवाल सीट पर इशांक कुमार को 51 हजार से ज्यादा वोट मिले। जबकि रंजीत कुमार को 23 हजार के करीब वोट हासिल हुए। वहीं बीजेपी के सोहन सिंह थंडल तीसरे नंबर पर रहे। सोहन सिंह को 8 हजार के लगभग वोट मिले।

गौरतलब है कि, चब्बेवाल सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ इशांक कुमार सुबह वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए थे। कांग्रेस के रंजीत कुमार लगातार दूसरे नंबर पर रहे। वहीं बीजेपी के सोहन सिंह थंडल तीसरे नंबर पर बने रहे।

Punjab By-Election 2024 Result LIVE

 

पिता होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के सांसद

डॉ. इशांक होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के सांसद डॉ. राजकुमार के बेटे हैं। आम आदमी पार्टी ने डॉ. इशांक को चब्बेवाल हलके में पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव मैदान में उतारा था। वहीं इशांक ने भी चब्बेवाल सीट पर अपनी पिता की सियासत को बरकरार रखा और पिता व पार्टी को निराश नहीं किया।

डॉ. इशांक कुमार की उम्र अभी लगभग 30 से 31 साल है। डॉ. इशांक कुमार पंजाब में सबसे युवा और सबसे कम उम्र के विधायक होंगे। डॉ. इशांक अपने पिता की तरह एक रेडियोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने अपने पिता के राजनीतिक सफर में उनके साथ जुड़कर राजनीतिक अनुभव लिया है। वह अब अपने पिता सांसद डॉक्टर राजकुमार के पदचिन्हों पर चलते हुए एक रेडियोलॉजिस्ट से राजनीति की ओर अग्रसर हो गए हैं।

आम आदमी पार्टी ने जीत की बधाई दी

चब्बेवाल सीट कैसे खाली हुई?

ज्ञात रहे कि, चब्बेवाल विधानसभा सीट से 2022 के चुनाव में कांग्रेस में रहते हुए डॉ. राजकुमार ने जीत हासिल की थी. लेकिन लोकसभा चुनाव के समय मार्च में राजकुमार कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हो गए और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके चलते चब्बेवाल सीट खाली हो गई थी।

वहीं आम आदमी पार्टी ने डॉ. राजकुमार को लोकसभा चुनाव में होशियारपुर से अपना उम्मीदवार भी बनाया था। इसके साथ ही आप होशियारपुर सीट जीतने में कामयाब रही थी। लोकसभा चुनाव में राजकुमार ने कांग्रेस उम्मीदवार यामिनी गोमर को हराया था। इस तरह से अब होशियारपुर लोकसभा सीट के साथ-साथ चब्बेवाल विधानसभा सीट भी आप के कब्जे में आ गई है।

पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट?

ज्ञात रहे कि, पंजाब में डेरा बाबा नानक, गिद्दरबाहा, चब्बेवाल और बरनाला। इन 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवम्बर को उप-चुनाव के लिए वोट डाले गए थे। आज 23 नवम्बर को चुनाव आयोग की तरफ से इन चारों सीटों पर रिजल्ट की घोषणा की जा रही है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई थी।