पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज, वीसी के घर का घेराव करने जा रहे थे, 10 लोग घायल

Lathicharge on students protesting for Senate elections in PU

Lathicharge on students protesting for Senate elections in PU

चंडीगढ़ । Lathicharge on students protesting for Senate elections in PU: पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। इस घटना के बाद चंडीगढ़ में माहौल तनावपूर्ण बन गया है। पंजाब विवि की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी की गई है। इस घटनाक्रम के बाद विद्यार्थियों ने गुरुवार से संघर्ष और तेज करने का ऐलान किया है।

सीनेट चुनाव की मांग को लेकर बुधधार काे विद्यार्थियों ने उप-कुलपति का आवास घेरने का कार्यक्रम बनाया था। विद्यार्थी एकत्र होकर वहां के लिए निकल पड़े थे।

इस बीच विद्यार्थियों ने वीसी आवास की तरफ जाने की बजाए लॉ ऑडिटोरियम की तरफ हल्ला बोल दिया, जहां पंजाब विजन 2047 प्रोग्राम चल रहा था। इसमें पंजाब के कई मंत्री, बिजनेसमैन और कई प्रमुख लोग पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन स्टूडेंट्स पीछे हटने के पक्ष में नहीं थे।

इस मौके पुलिस और यूनिवर्सिटी की सिक्योरिटी उन्हें रोकने में लग गई। आखिर में पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर उन्हें पीछे खदेड़ा। लाठीचार्ज में कुछ स्टूडेंट्स घायल हुए हैं। लाठीचार्ज के बाद स्टूडेंट्स और भड़क़ गए। इसके बाद मौके पर डीएसडब्ल्यू पहुंच गए। उन्होंने स्टूडेंट्स को कहा कि वह उनकी वीसी से बैठक करवा देंगे। इसके बाद विद्यार्थियों ने पूरे कैंपस में रोष मार्च निकाला। स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया है।