पहली बार लॉटरी टिकट खरीदा और बन गए करोड़पति

Anshu Lottery Agency Zirakpur

Anshu Lottery Agency Zirakpur

अर्थ प्रकाश/सुशील सहगल
जीरकपुर। Anshu Lottery Agency Zirakpur: 
लॉटरी जीतना एक सपने के सच होने जैसा है। किस्मत कब चमक जाए इसके बारे में कोई नहीं जानता। जी हां, हरियाणा के यमुनानगर निवासी शरद अग्रवाल ने पंजाब स्टेट मासिक लॉटरी का पहली बार टिकट खरीदा और जीत लिया 1.5  करोड़ का  पहला इनाम। है ना किस्मत का खेल। कोई हजारों लॉटरी टिकट खरीदता है और कोई एक लॉटरी खरीद कर बन जाता है करोड़पति।

जीरकपुर के नामी स्टॉकिस्ट अंशु लॉटरी  एजेंसी के विक्रेता किरन लॉटरी द्वारा बेची गई डेढ़ करोड़ की टिकट के क्लेम के लिए गत दिवस विजेता शरद अग्रवाल दस्तावेज़ जमा कराने पंजाब स्टेट लॉटरी के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में पहुंचे। उनके साथ विजय तनेजा अंशु लॉटरी एजेंसी से तथा  किरन लाटरी से राकेश मौजुद रहे ।
 
ज्ञात रहे कि अंशु लॉटरी एजेंसी जीरकपुर ने इससे पहले भी कई  लोगो की किस्मत को चमकाकर लखपति और करोड़पति बनाया है।

पंजाब स्टेट लॉटरी के निदेशक तथा उप निदेशक को यह दस्तावेज़ सौंपे गए जिन्होंने विजेता को इनाम जीतने की हार्दिक बधाई दी । इस मौक़े पर निदेशक श्री अमनदीप बंसल ने अर्थ प्रकाश को बताया कि पंजाब सरकार का दीवाली लॉटरी बम्पर ज़ल्दी ही मार्केट में उपल्ब्ध होगा जिसमें पहला इनाम 3 करोड़ के 2 इनाम है और ड्रा आगामी 9 नवंबर 2024 को निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ें:

पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 जिलों को मिले नए डीसी

जालंधर से बड़ी खबर : BJP नेता ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

मुख्यमंत्री की ओर से 'मिशन रोजगार' शुरू, 30 महीनों में 44974 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी



Loading...