ममता एनक्लेव में खंभे पर लगी शॉर्ट सर्किट से तारे सड़ी, बिजली विभाग ने नहीं ली कोई सुध

Wires got Damaged due to Short Circuit

Wires got Damaged due to Short Circuit

जीरकपुर। Wires got Damaged due to Short Circuit: जीरकपुर के क्षेत्र ममता एनक्लेव में रात भर बिजली गुल रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ममता एंक्लेव निवासी प्रेम अग्रवाल ने बताया कि मकान नंबर 350 के बाहर लगे बिजली के पोल मे लगे बिजली के तारों के गुच्चो में स्पार्किंग होने के बाद शुक्रवार देर रात  बिजली की तारे मैं भयानक चिंगारी उठने के बाद तारे सड़ गई और आस पास के क्षेत्र की बिजली गुल हो गई । शिकायत करने के बाद बिजली कर्मी मौके पर तो आए परंतु औपचारिकता पूरी करने के बाद उन्होंने कहा कि यह फाल्ट अभी ठीक करना तो संभव नहीं है , इसलिए हम कल आएंगे । बिजली सुबह ही ठीक हो पाएगी। लोगों का आरोप है कि इस समस्या के बारे में वे अनेकों बार बिजली विभाग से प्रार्थना कर चुके हैं कि यहां से खंबा एवं बिजली की तारो के गुच्चो को  वहा से हटाया जाए। 

बिजली कर्मियों की लापरवाही के चलते लोगों को परेशानी भुगतनी पड़ी रही हैं । इलाका निवासियों में इस बात को लेकर काफी रोष है कि बिजली विभाग की कार्यशैली  काफी सुस्त है। यहां पर बिजली विभाग तब तक नहीं सुनता जब तक की कोई बड़ा हादसा घटित ना हो जाए। क्षेत्र वासियों ने बताया की,  इस पोल मे अक्सर आग लगती रहती है । इसकी जानकारी आला अफसरों को  भी है, बिजली विभाग के गैरजिम्मेदार रवैया को देखकर ऐसा लगता है,  मानो बिजली विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है ।