पंजाब में Youth Congress के उपाध्यक्ष ने BJP जॉइन की; नाराजगी में दिया इस्तीफा, सुनील जाखड़ ने जॉइनिंग कराई, तस्वीरें
Punjab Youth Congress Vice President Akshay Sharma Resigned and joins BJP
Punjab YC Vice President Joins BJP: पंजाब में NSUI के पूर्व अध्यक्ष और यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष अक्षय शर्मा ने अब बीजेपी जॉइन कर ली है. बीजेपी चीफ सुनील जाखड़ ने अक्षय शर्मा की जॉइनिंग कराई। इस दौरान गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब के प्रभारी विजय रूपाणी समेत बीजेपी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। वहीं अक्षय शर्मा की जॉइनिंग पर बीजेपी ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका है।
नाराजगी में दिया इस्तीफा
अक्षय शर्मा ने आज सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफे का ऐलान किया था। उन्होने अपने इस्तीफे का एक औपचारिक लेटर जारी किया। जिसमें अक्षय शर्मा की नाराजगी साफ नजर आई। अक्षय शर्मा ने ट्विटर पर लेटर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- अलविदा कांग्रेस! ऐसी पार्टी छोड़ने से राहत मिली जहां कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए 00000 वैल्यू है लेकिन चापलूसी और अक्षमता के लिए 100% वैल्यू है।
अक्षय शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस में आम लोगों के लिए कोई जगह नहीं है, क्योंकि यहां वरिष्ठ नेता हमेशा अपने बच्चों को ही आगे बढ़ाते रहेंगे। भगवान के लिए उन आम नौजवानों पर तरस खाया जाए, जिनके पिता मंत्री नहीं हैं। लेकिन भावनाएं उनकी भी अपने बच्चे की तरक्की देखना है। वे नौजवान आज भी अपने मां-पिता से लड़कर आपकी पार्टी के लिए संसाधन इक्ट्ठे कर काम कर रहे हैं। लेकिन इस चीज से अनजान हैं कि पता नहीं कब किस लीडर का बच्चा पैराशूट से उतरकर उनके हर सपने को अपने पिता के सियासी रूतबे के नीचे रौंद कर उनका सियासी कत्ल कर देगा।
अक्षय शर्मा ने अंत में कहा कि अंग्रेजी की एक कहावत है और भगवान का असूल भी है कि, What goes around-Comes around! अक्षय शर्मा ने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करेंगे कि उनके बच्चों को ऐसी बेइन्साफी का चेहरा न देखना पड़े।
अक्षय शर्मा का इस्तीफा लेटर