पंजाब में बड़ा फेरबदल: विजिलेंस ब्यूरो के मौजूदा Chief Director को रिलीव किया गया, अब इस नए IPS अफसर के हाथ चार्ज
Punjab Vigilance Bureau New Chief Director
Punjab Vigilance Bureau New Chief Director : पंजाब सरकार ने विजिलेंस ब्यूरो के मौजूदा Chief Director ईश्वर सिंह को रिलीव कर दिया है और साथ ही अब विजिलेंस ब्यूरो के नए मुख्य निदेशक की जिम्मेदारी 1993 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वरिंदर कुमार को सौंप दी है| रिलीव किये गए ईश्वर सिंह को आगे की पोस्टिंग के लिए गृह मंत्रालय और न्याय विभाग को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
देखें आदेश ....