पंजाब में विधानसभा उप-चुनाव का रिजल्ट डिक्लेयर; जालंधर वेस्ट सीट पर बंपर वोटों से AAP की जीत, यहां MLA रहे शीतल अंगुराल हारे
Punjab Vidhan Sabha By-Election 2024 Result AAP Won Jalandhar West Seat
Punjab By-Election 2024 Result: पंजाब में जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव का रिजल्ट डिक्लेयर हो गया है। जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने बंपर वोटों से जीत हासिल की है। मोहिंदर भगत को कुल 55,246 वोट मिले और वह 37,325 वोटों के अंतर से जीतने में कामयाब रहे। वहीं आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत के खिलाफ मैदान में टक्कर देने उतरे बीजेपी के शीतल अंगुराल को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
शीतल अंगुराल को कुल 17,921 वोट ही मिल पाए और इस तरह वह हार गए। शीतल अंगुराल रुझानों के दौरान ही पीछे चल रहे थे। 13 राउंड में वोटों की गिनती में वह राउंड 9 तक तीसरे नंबर पर ही रहे। इसके बाद वह दूसरे नंबर पा आ गए थे। बता दें कि, इस सीट से कांग्रेस की महिला उम्मीदवार सुरिंदर कौर को 16,757 वोट हासिल हुए हैं। सुरिंदर कौर रुझानों में राउंड 9 तक दूसरे नंबर पर रहीं और शीतल अंगुराल को कड़ी टक्कर देती रहीं।
जालंधर वेस्ट से MLA रहे, फिर भी हारे शीतल अंगुराल
आपको बता दें कि, जालंधर वेस्ट से उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले मोहिंदर भगत 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार थे और तब उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल से हार का सामना करना पड़ा था। मसलन, इस उपचुनाव में हार का सामना करने वाले शीतल अंगुराल 2022 में इसी सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। ऐसे में जालंधर वेस्ट से विधायक रहे शीतल अंगुराल को यह हार पचने वाली नहीं है। शीतल अंगुराल की हार को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गईं हैं। आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आना, शीतल अंगुराल को नुकसान पहुंचा गया।
लोकसभा चुनाव से पहले AAP छोड़ BJP में आए शीतल अंगुराल
इसी साल लोकसभा चुनाव से पहले शीतल अंगुराल ने विधायक पद से इस्तीफा देते हुए आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। शीतल अंगुराल ने 27 मार्च को जालंधर सांसद सुशील कुमार रिंकू के साथ मिलकर बीजेपी का दामन थामा था। वहीं लोकसभा चुनाव के बाद शीतल अंगुराल ने विधायक पद से अपने इस्तीफे को वापस लेने की मांग भी विधानसभा स्पीकर से की थी। लेकिन उनकी मांग स्वीकार नहीं हुई और इसके बाद जालंधर वेस्ट खाली होने से यहां उपचुनाव की घोषणा की गई।
10 जुलाई को 13 विधानसभा सीटों पर हुई थी वोटिंग
ज्ञात रहे कि, 7 राज्यों की इन 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। इन सीटों में बिहार की एक विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल की 4 सीट, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर वोटिंग कराई गई थी। बिहार में रूपौली, पश्चिम बंगाल में रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, तमिलनाडु में विक्रवंडी, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा, उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब में जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ शामिल हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की थी जबकि वहीं उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम वोट पड़े थे।
नोटिफिकेशन 14 जून को जारी किया गया
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 सम्पन्न होने और 4 जून को चुनाव रिजल्ट आने के बाद इन 13 विधानसभा सीटों पर 14 जून को उप-चुनाव की घोषणा की थी। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 21 जून थी। वहीं नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 24 जून को रखी गई थी। जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून थी।