पंजाब विवि छात्र संघ चुनाव: विभिन्न पार्टियों व पोस्टों के प्रत्याशी हुए स्पष्ट
Punjab University Students Union Election
प्रधान पद के लिए 8, उपप्रधान के लिए 3, सेक्रेट्री के लिए 4 व ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिए 6 मैदान में
सीवाईएसएस (छात्र युवा संघर्ष समिति) ने आईएसए और पीयूएचएच से गठजोड़ किया
एबीवीपी ने इनसो के साथ हिमाचल के दो छात्र संगठनों एचपीएसयू और एचआईएमएसयू (हिमसू) से गठजोड़ किया
चंडीगढ़, 13 अक्तूबर (साजन शर्मा)
Punjab University Students Union Election: पंजाब यूनिवर्सिटी के 18 अक्तूबर को होने जा रहे चुनावों के लिए वीरवार को प्रत्याशी फाइनल हो गए हैं। वीरवार को ही नामांकन व इसे वापिस लिये जाने का आखिरी दिन था जिसके बाद पीयू प्रशासन ने फाइनल लिस्ट जारी कर दी। इससे विभिन्न पार्टियों व पोस्टों के लिए प्रत्याशी स्पष्ट हो गए हैं। प्रधान पद के लिए 8, उपप्रधान पद के लिए 3, सेक्रेट्री के लिए 4 जबकि ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।
पहली बार चुनाव लड़ रही सीवाईएसएस (छात्र युवा संघर्ष समिति) ने आईएसए और पीयूएचएच से गठजोड़ किया है। आम आदमी पार्टी के छात्र विंग की पीयू में यह पहली पारी है जिसे वे पूरी जी-जान से लड़ रहे हैं। सीवाईएसएस की ओर से प्रधानी के लिये आयुष खटकड़ को मैदान में उतारा गया है। आयुष यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट आफ लीगल स्टडीज के छात्र हैं। आईएसए और पीयूएचएच की सांझी उम्मीदवार भव्या अहलावत संयुक्त सचिव की उम्मीदवार हैं जो यूआईईटी विभाग से हैं। उप-प्रधान व सचिव पद पर पैनल ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। एनएसयूआई ने प्रधान पद के लिये यूआईईटी के गुरविंदर सिंह कंबोज (यूआईईटी) को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि उप-प्रधान पद के लिए हर्षदीप सिंह बाठ (पंजाबी), सचिव के लिए यूबीएस के सागर बावा और संयुक्त सचिव के लिए लॉ के मनीष बूरा को मैदान में उतारा है।
एबीवीपी ने अपने पुराने सहयोगी इनसो के साथ हिमाचल के दो छात्र संगठनों एचपीएसयू और एचआईएमएसयू (हिमसू) से गठजोड़ किया है। हरियाणा में वैसे भी भाजपा और जजपा की सरकार है इसलिये पीयू में भी दोनों दलों के छात्र विंग एक साथ आ गये हैं। प्रधान पद के लिये एबीवीपी-इनसो-हिमसू-एचपीएसयू पैनल से हरीश गुज्जर (एबीवीपी), हिमसू-एचपीएसयू की सांझी उम्मीदवार असीम चरस उप-प्रधान के लिए चुनाव लड़ेंगी जबकि सचिव पद पर इनसो के प्रवेश बिश्नोई और संयुक्त सचिव पद पर भी इनसो के ही अमरकांत प्रधान चुनाव लड़ेंगे। पुसू पार्टी ने अपना पैनल कल ही घोषित कर दिया था जिसमें प्रधान के लिए जूलॉजी की शिवाली, उप-प्रधान के लिए यूआईएलएस के समरबीर सिंह कंबोज, सचिव के लिए यूआईपीएस के सक्षम गर्ग और संयुक्त सचिव पद के लिए आतिश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
एसएफएस केवल प्रधान के लिए ही चुनाव लड़ रही है जिसके लिए उन्होंने भवनजोत कौर को मैदान में उतारा है। पीएसयू ललकार ने भी केवल प्रधान पद के लिए गुरजीत सिंह पर दांव खेला है। सोई भी इस बार केवल प्रधान पद के लिए ही अपनी उम्मीदवारी जता रही है। माधव शर्मा (केमिकल इंजीनियरिंग) सोई की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं।
चार पदों के लिये 21 प्रत्याशी मैदान में
स्टूडेंट्स कौंसिल चुनाव के चार ओहदों के लिए कुल 21 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। प्रधान के लिए कुल 8 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि उप-प्रधान के लिए मात्र तीन ही लोगों ने पर्चा भरा है जिसमें एबीवीपी के पैनल से असीम चरस के अलावा एसएसयूआई के हर्षदीप सिंह बावा और पुसू के समरबीर सिंह शामिल हैं। सचिव के लिए चार उ्मीदवार मैदान में हैं जिसमें पुसू की ओर से सक्षम गर्ग, एबीवीपी-इनसो का प्रवेश बिश्नोई, विश्वजीत, एनएसयूआई की ओर से सागर बावा चुनाव लड़ रहे हैं। संयुक्त सचिव पद के लिए कुल 8 लोग खड़े हैं जिसमें पुसू के आतिश शर्मा, एबीवीपी-इनसो के अमरकांत प्रधान, सीवाईएसएस-आईएस-पीयूएचएच की भव्या अहलावत, एनएसयूआई के मनीष बूरा के अलावा नवप्रीत कौर और दीपक मीणा भी मैदान में हैं।