चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में US से लौटा स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव, हॉस्टल में हड़कंप
Punjab University Student Corona Positive in Chandigarh
Punjab University Student Corona Positive in Chandigarh: चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी का एक स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है| जानकारी के अनुसार, स्टूडेंट करीब दो दिन पहले ही US से लौटा था| वह एक असाइनमेंट के लिए यूएस गया हुआ था| स्टूडेंट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल नंबर-4 में रह रहा था|
फिलहाल, स्टूडेंट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे तत्काल क्वारंटाइन कर दिया गया है और साथ ही हॉस्टल को सैनिटाइज किया जा रहा है| स्टूडेंट के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजे जाएंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि स्टूडेंट कोरोना के किस वेरिएंट की चपेट में है| क्योंकि कोरोना का नया वेरिएंट BF.7 तेजी से फ़ैल रहा है और इस वेरिएंट ने चीन सहित US में भी लोगों को चपेट में ले रखा है|
स्टूडेंट के चलते और स्टूडेंट्स न हो जाएं कोरोना पॉजिटिव
फिलहाल, बड़ा सवाल और डर यह है कि US से लौटे इस कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स के के सम्पर्क में और स्टूडेंट्स तो नहीं आए हैं? अगर ऐसा होता है तो पंजाब यूनिवर्सिटी में कोरोना विस्फोट हो सकता है|
अपडेट जारी है...