Punjab University New VC Renu Vig: पंजाब यूनिवर्सिटी में VC की स्थाई नियुक्ति; प्रो. रेणु विग के पास 3 साल के लिए रहेगा कार्यभार
BREAKING

पंजाब यूनिवर्सिटी में VC की स्थाई नियुक्ति; प्रो. रेणु विग के पास 3 साल के लिए रहेगा कार्यभार, पीयू की पहली महिला वाइस चांसलर होंगी

Punjab University New VC Renu Vig

Punjab University New VC Renu Vig

Punjab University New VC Renu Vig: चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) के वाइस चांसलर (VC) की स्थाई नियुक्ति कर दी गई है। देश के वाइस प्रेसिडेंट और यूनिवर्सिटी के चांसलर जगदीप धनखड़ ने यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन की डीन (Dean of University Instruction) और एक्टिंग वाइस चांसलर प्रो. रेणु विग को 3 साल के लिए पीयू का स्थाई वाइस चांसलर नियुक्त किया है।

खास बात यह है कि,  प्रो.विग पीयू की पहली महिला वाइस चांसलर होंगी। इतना ही नहीं प्रो.रेणु विग पंजाब के जट्ट सिख परिवार से आती हैं। किसी सिख परिवार और महिला समुदाय से कुलपति बनने वाली वह पहली वीसी हैं।

200 से भी ज्यादा शिक्षाविदों ने किया था वीसी पद के लिए आवेदन

पीयू वाइस चांसलर के लिये 200 से भी ज्यादा शिक्षाविदों ने अप्लाई किया था जिसमें से कई नाम पीयू से भी थे। गौरतलब है कि कई विवादों से घिरे प्रो.राज कुमार के इस्तीफे के बाद 16 जनवरी को रेणु विग को पंजाब यूनिवर्सिटी का एक्टिंग वाइस चांसलर नियुक्त किया गया था। नतीजतन उपराष्ट्रपति ने 21 मार्च को स्थाई वाइस चांसलर पद के लिए नामों की सिफारिश करने के लिए एक तीन सदस्यीय सर्च एवं चयन कमेटी का गठन किया। प्रो. रेणु विग की नियुक्ति समिति की रिपोर्ट के बाद हुई है।

प्रो. रेणु विग की नियुक्ति के पीछे अतिरिक्त सॉलीसिटर जनरल सत्य पाल जैन का मुख्य रोल रहा है। पिछले वाइस चांसलर प्रो. राजकुमार से कुछ बातों को लेकर तनातनी होने के बाद उनकी छुट्टी कराने में भी  जैन की ही अहम भूमिका थी। और अब चांसलर जगदीप धनखड़ से नजदीकी होने के चलते प्रो. रेणु विग को नियमित तौर पर वाइस चांसलर नियुक्त कराने में भी उनका अहम रोल माना जा रहा है। कई अहम मौकों पर जैन ने सार्वजनिक तौर पर इस बारे में इशारा भी कर दिया था।

प्रो. विज के परिवार का आरएसएस से भी पुराना नाता है और दूसरा सिख परिवार से होना भी उनके पक्ष में गया है। प्रो. रेणु विज पंजाब यूनिवर्सिटी के ही यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर पद पर भी रह चुकी हैं। इस विभाग को भी खड़ा करने में उनका अहम योगदान है।

रिपोर्ट- साजन शर्मा