Punjab Two Girls Gang Rape: पंजाब में शर्मनाक घटना; 2 युवतियों का गैंगरेप हुआ, ढाबे पर खाना खाने पहुंची थीं, युवक उठा ले गए

पंजाब में शर्मनाक घटना; 2 युवतियों का गैंगरेप हुआ, ढाबे पर खाना खाने पहुंची थीं, युवक उठा ले गए, बारी-बारी से नोचा जिस्म

Punjab Two Girls Gang Rape

Punjab Two Girls Gang Rape Latest News

Punjab Two Girls Gang Rape: रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। अब पंजाब में दो युवतियों के साथ में गैंगरेप की शर्मनाक और घिनौनी घटना घटी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब के फाजिल्का में 2 युवतियों का गैंगरेप किया गया। करीब दर्जनभर युवक दोनों युवतियों को बाइक पर उठा ले गए थे। युवकों ने बारी-बारी से युवतियों का गैंगरेप किया। युवतियां रहम की गुहार लगाती रहीं लेकिन दरिंदे युवक नहीं माने। फिलहाल, दोनों युवतियां आरोपी युवकों के चंगुल से छूट चुकी हैं और उनका इलाज चल रहा है।

किसी रिश्तेदार से मिलने आईं थीं

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित दोनों युवतियां पीछे से जलालाबाद की रहने वाली हैं और वह फाजिल्का में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आईं थीं। इस दौरान रास्ते में उन्हें भूख लगी तो वह फिरोजपुर रोड पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने पहुंच गईं। लेकिन यहां पहले से मौजूद करीब दर्जनभर युवकों ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। उनसे बदसलूकी की और इसके बाद वे उन्हें अपनी बाइक पर जबरन बैठकर अपने साथ ले गए और उनके साथ गैंगरेप किया।

पुलिस ने जांच शुरू की

इधर, इस घटना की जानकारी पुलिस के पास पहुंची है और पुलिस ने जांच और आगे की बनती कार्रवाई  शुरू कर दी है। घटना को लेकर पुलिस अभी ज्यादा कुछ बता नहीं रही है। पुलिस का बस इतना ही कहना है कि, घटना को लेकर सारे तथ्य जुटाए जाएंगे और इसके बाद आगे की जो भी कार्रवाई होगी। वो की जाएगी।

यह भी पढ़ें- BJP के प्रदेश सचिव को उठा ले गई पुलिस; एक ट्वीट पर बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने नजर गड़ाई, पूरा मसला जानिए

 

 



Loading...