पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री का बीच सड़क 'खतरनाक स्टंट': वीडियो जमकर वायरल, तेज रफ्तार गाड़ी में अपनी और अपने सुरक्षाकर्मियों की जान खतरे में डाली
Punjab Transport Minister Video Viral
Punjab Transport Minister Video Viral : पंजाब में AAP सरकार के एक मंत्री को इन दिनों जमकर घेरा जा रहा है| लोग मंत्री के साथ-साथ सीएम भगवंत मान पर भी तीखे सवाल उड़ेल रहे हैं| दरअसल, मामला पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर से जुड़ा हुआ है| लालजीत सिंह भुल्लर के एक वीडियो ने उन्हें जनता के सामने सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है|
बतादें कि, ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें दिखता है कि बीच सड़क अपने काफिले के बीच वह अपनी SUV गाड़ी की सनरूफ खोलकर गाड़ी की छत पर बैठे हुए हाथ हिला रहे हैं| लालजीत सिंह भुल्लर ऐसा उस वक्त कर रहे है जब गाड़ी काफी तेज रफ्तार में है|
वहीं, खास बात यह है कि जब ऐसा स्टंट करने के लिए लालजीत सिंह भुल्लर गाड़ी की सनरूफ से बाहर निकलते हैं तो उनकी सुरक्षा के लिए उनके सुरक्षाकर्मियों को भी बाहर निकलना पड़ता है| आप वीडियो में देखेंगे कि तेज रफ्तार SUV गाड़ी के दोनों गेटों पर शीशे खोलकर सुरक्षाकर्मी किस प्रकार लटके हुए हैं| अगर ज़रा सा भी हाथ छूट जाए या गाड़ी हल्की से डिस्बैलेंस हो जाए या तेज झटका लगे तो लालजीत सिंह भुल्लर के साथ-साथ इन सुरक्षाकर्मियों की जान खतरे में पड़ सकती है|
रोड पर ऐसे स्टंट उचित नहीं...
कहा जा रहा है कि रोड पर ऐसे स्टंट उचित नहीं हैं| लोग कह रहे हैं कि लालजीत सिंह भुल्लर एक ट्रांसपोर्ट मंत्री हैं और उन्हें फिर भी इस बात की समझ नहीं है| लोगों ने कहा कि यह दिखाकर मंत्री अपनी जान तो खतरे में डाल ही रहे हैं साथ ही वह ऐसा कर दूसरे लोगों को भी ऐसे खतरे के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
लोगों ने कहा कि पंजाब सरकार क्या यही संदेश देना चाहती है युवाओं को| लोगों का कहना है कि अगर आम जनता में कोई ऐसा करता तो शायद अब तक वह या तो जेल में होता या उसकी गाड़ी जब्त कर ली गई होती या उसका चालान कर दिया जाता| लेकिन यहां तो कुछ नहीं हुआ| अब देखना यह है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस पर क्या एक्शन लेते हैं?
पट्टी विधानसभा सीट से विधायक हैं भुल्लर....
बात अगर लालजीत सिंह भुल्लर की करें तो वह पंजाब की पट्टी विधानसभा सीट से विधायक बने हैं| उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी को हराया है| वह पहली बार विधायक चुने गए हैं।
देखें वीडियो ....