Tarntaran Sarpanch Murder Update| पंजाब में सरपंच का सरेआम मर्डर; सैलून में बाल कटवाने के दौरान बदमाश आए, गोलियां मारीं

पंजाब में सरपंच का सरेआम मर्डर; सैलून में बाल कटवाने के दौरान बदमाश आए, गोलियां मारीं, इलाके में हड़कंप

Punjab Tarntaran Sarpanch Sonu Cheema Murder In Salon News Crime

Punjab Tarntaran Sarpanch Sonu Cheema Murder In Salon News Crime

Tarntaran Sarpanch Murder Update: पंजाब के तरनतारन में एक सरपंच का मर्डर हुआ है। यहां अड्डा झबाल के मौजूदा सरपंच अवन कुमार उर्फ सोनू चीमा पर बाइक सवार 2 बदमाशों द्वारा दनादन गोलियां बरसाईं गईं और उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं सरपंच के मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों द्वारा आननफानन में सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ सरपंच को अस्पताल लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने सरपंच को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि, पेट में गोलियां लगने के चलते सरपंच का खून काफी बह चुका था।

सैलून में मौजूद थे सोनू चीमा

बताया जाता है कि, बदमाशों ने जिस वक्त सरपंच सोनू चीमा को गोलियां मारीं। उस वक्त सरपंच की मौजूदगी एक सैलून में थी। सोनू चीमा सैलून में बाल कटवाने के लिए बैठे थे कि इसी बीच अचानक से बाइक सवार ये दो बदमाश आए और आते ही सरपंच पर गोलियां दाग दीं। सब कुछ इतना अचानक हुआ कि सरपंच या आसपास किसी को भी यह पता नहीं लग पाया कि हमला होने वाला है। बताते हैं कि, गोलियां लगने के बाद सरपंच सोनू चीमा गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए थे। कुछ देर तक वह तड़पते रहे और गंभीर हालत में जब उन्हें अमृतसर के अस्पताल में ले जाया गया तो वहां उनकी मौत हो गई।

CCTV कैमरे में कैद हुए हैं बदमाश

जानकारी मिल रही है कि, सरपंच सोनू चीमा अपने साथ प्राइवेट गनमैन रखते थे और उनके खुद के पास भी लाइसेन्सी पिस्टल रहती थी लेकिन हमले के वक्त न तो कोई गनमैन उनके साथ था और न ही उनकी खुद की पिस्टल। बताते हैं कि, पिस्टल गाड़ी में पड़ी हुई थी। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि, सरपंच का मर्डर कर मौके से भागने वाले बदमाश CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उन्हें पकड़ने में जुटी हुई है। पुलिस की शुरुवाती जांच में पता चला है कि सरपंच को रंजिशन मारा गया है। जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि सोनू चीमा की विदेश में रहने वाले किसी व्यक्ति के साथ रंजिश चल थी।

Punjab Tarntaran Sarpanch Sonu Cheema Murder In Salon
Punjab Tarntaran Sarpanch Sonu Cheema Murder In Salon

 

10 दिनों के भीतर दूसरे सरपंच का मर्डर

इससे पहले इसी महीने 4 जनवरी को होशियारपुर में बसपा नेता और डडियाणा कलां के सरपंच संदीप कुमार छीना का मर्डर किया गया था। 4 जनवरी की सुबह छीना जब अपनी दुकान खोलने जा रहे थे तो इसी दौरान उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। बाइक पर आये तीन लोगों ने संदीप कुमार छीना को गोलियां मारी थीं। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने कामयाबी पा ली। अभी हाल ही में 10 जनवरी को पुलिस और संदीप कुमार छीना के एक मुख्य आरोपी के बीच मूठभेड़ हुई थी। जिसमें पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया था। पुलिस की कड़ी जवाबी कार्रवाई आरोपी के पैर में 2 गोलियां लगीं थीं। जबकि इस मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।