पंजाब में AAP नेता की सरेआम हत्या; हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियों से भूना, कार का पीछा करते हुए आ रहे थे, रुकने पर वारदात
Punjab Tarn Taran AAP Leader Murder Crime News Update
Punjab AAP Leader Murder: हरियाणा हो या पंजाब, दोनों ही जगह नेताओं की हत्या नहीं रुक रही है। बीते दिनों जहां हरियाणा में इनेलो हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई तो वहीं आज पंजाब के जिला तरनतारन में आम आदमी पार्टी के एक नेता को गोलियों से भून दिया गया। हमले में मारे गए आप नेता की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी चोहला साहिब के रूप में हुई है। बताया जाता है कि, गुरप्रीत सिंह आम आदमी पार्टी का करीबी था। खडूर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा के साथ गुरप्रीत सिंह को देखा जाता था।
रेलवे फाटक बंद होने पर हमलावरों ने गोलियां दागी
जानकारी के अनुसार, आप नेता गुरप्रीत सिंह शुक्रवार सुबह अपनी कार से श्री गोइंदवाल साहिब की तरफ आ रहा था। इस बीच जब गुरप्रीत सिंह की कार फतेहाबाद रेलवे फाटक के पास पहुंची तो फाटक बंद हो गया। जिसके बाद जैसे ही गुरप्रीत सिंह की कार रुकी तो पीछे से आ रहे हमलावर कार के पास आ गए और गोलियां चलाने लगे। इस हमले में गुरप्रीत सिंह को किसी भी तरह से बचने का मौका नहीं मिला और उसकी मौत हो गई। जबकि हमलावर इस वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।
कार का पीछा करते हुए आ रहे थे हमलावर
बताया जा रहा है कि, हमलावर स्विफ्ट कार में सवार थे और गुरप्रीत सिंह की कार का काफी देर से पीछा कर रहे थे। इसके बाद जब श्री गोइंदवाल साहिब के पास रेलवे फाटक बंद होने पर गुरप्रीत सिंह की कार रुकी तो हमलावरों ने वारदात कर दी। फिलहाल इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। खास बात यह है कि, आज से पंजाब में विधानसभा सत्र शुरू हुआ है और इस बीच आप नेता की हत्या हो गई है।
यह पढ़ें- खौफनाक कहानी: सेक्स के बाद पार्टनर को मारकर खा जाती है वो... वजह जान चौंक जाएंगे आप