पंजाब में CM भगवंत मान का ऐलान; गन्ने की कीमत में इतनी बढ़ोतरी की, सहकारी और निजी चीनी मिलों को जारी किया यह आदेश
Punjab Sugarcane Price Increased CM Bhagwant Mann Latest Update
Punjab Sugarcane Price Increased: पंजाब में किसानों की मांग और उनके प्रदर्शन को देखते हुए मान सरकार ने गन्ने की कीमत में 11 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर दी है। सीएम भगवंत मान ने ट्विटर पर खुद इसकी जानकारी दी है। सीएम मान ने 11 रुपये की बढ़ोतरी को शुभ शगुन और शुभ संकेत बताया है।
सीएम मान ने ट्वीट करते हुए लिखा- पंजाब में 11 रुपये का शुभ शगुन है... आज पंजाब के गन्ना किसानों के लिए 11 रुपये की कीमत बढ़ाकर शुभ संकेत दिया गया है, पंजाब में गन्ने की कीमत देश के बाकी हिस्सों से ज्यादा 391 रुपये है। सीएम मान ने आगे कहा कि पंजाबियों को खुशखबरी मिलती रहेगी। आपका पैसा आपके नाम...
आदेश- 2 दिसंबर से नई कीमत पर चलेंगी चीनी मिलें
पंजाब में सभी सहकारी और निजी चीनी मिलों को आदेश जारी कर दिया गया है कि वे नई कीमत के हिसाब से अब चलें। सीएम मान ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि कल 2 दिसंबर को पंजाब की सभी सहकारी और निजी चीनी मिलें नये रेट के हिसाब से चलेंगी।
हरियाणा में पिछले महीने बढ़ी थी गन्ने की कीमत
पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा में गन्ने की कीमत पिछले महीने ही बढ़ाई गई थी। सीएम मनोहर लाल ने गन्ना किसानों को खुशखबरी देते हुए गन्ने की कीमत 372 रुपये प्रति क्विंटल से 14 रुपये बढ़ाकर 386 रुपये कर दी थी। साथ ही यह कहा था कि अगले साल तक गन्ने की कीमत हरियाणा में 400 रुपये प्रति क्विंटल होगी।