Punjab Schools Timing Changed: पंजाब में धुंध के चलते सभी स्कूलों की टाइमिंग बदली
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

पंजाब सरकार का फैसला; धुंध के चलते सभी स्कूलों की टाइमिंग बदली, CM भगवंत मान ने जारी किया नया समय, बोले- स्वास्थ्य-सुरक्षा अहम

Punjab Schools Timing Changed

Punjab Schools Timing Changed

Punjab Schools Timing Changed: ठंड ने अब विकराल रूप ले लिया है और साथ ही घने कोहरे की मार भी पड़नी शुरू हो गई है| कोहरे की वजह से सुबह घर से निकलना बड़ा मुश्किल है| कई हादसे भी सामने आ रहे हैं| स्कूल बसें भी हादसे का शिकार हुईं हैं| जहां यही सब देखते हुए अब पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है| पंजाब में सभी स्कूलों की टाइमिंग (Schools Timings in Punjab) बदल दी गई है|

CM भगवंत मान बोले- स्वास्थ्य-सुरक्षा अहम

बतादें कि, घने कोहरे के कारण पंजाब में सभी स्कूलों (Punjab Schools) का समय अब सुबह 10 बजे से हो गया है| हालांकि, छुट्टी पहले के समय पर ही होगी| CM भगवंत मान ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है|

मान ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''प्रदेश में पड़ रहे घने कोहरे के कारण स्कूली छात्र-अध्यापकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनजर सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के खुलने का समय दिनांक 21-12-2022 से 21-01-2023 तक सुबह 10 बजे से रहेगा| छुट्टी पूर्व निर्धारित समय के अनुसार होगी...''

फिलहाल, पंजाब सरकार के इस फैसले से स्कूली छात्रों-अध्यापकों को राहत मिलेगी। बतादें कि, इससे पहले पंजाब के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों का समय 1 नवंबर से बदला था| नए समय (Punjab Schools New Timing) के अनुसार, सरकारी स्कूलों का समय सुबह 9.00 से 3.00 बजे तक किया गया था|