पंजाब में स्कूल अध्यापकों के लिए आदेश; शिक्षा विभाग ने दी ये बड़ी राहत, इस मामले में स्कूलों की जांच भी होगी
Punjab Schools Teachers Orders Winter Holidays Update
Punjab Schools Teachers Orders: कड़क ठंड के चलते पंजाब में 10वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल 14 जनवरी तक ले लिए बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, 8वीं से 10वीं तक के सभी विषयों की Online Classes लगाई जा सकेंगी। जबकि संबंधित स्कूल प्रमुख और जिला अधिकारी इन Classes को मॉनिटर करेंगे। इसके साथ ही अब शिक्षा विभाग ने 10वीं कक्षा तक के अध्यापकों को बड़ी राहत दे दी है। स्टूडेंट्स के साथ-साथ अब अध्यापकों को भी स्कूल नहीं आना होगा। अध्यापक घर से ही Online Classes लगा सकते हैं।
शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को आदेश जारी कर कहा है कि प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल के अध्यापक स्कूल नहीं आएंगे। साथ ही शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों की जांच करने का भी आदेश दिया जहां अध्यापकों को स्कूल बुलाया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने जांच के लिए DEO की ड्यूटी लगाई है और कहा है कि उन स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाए। बता दें कि, 11वीं और 12वीं के अध्यापक और नॉन टीचिंग की स्कूल में हाजिरी जरूरी रहेगी।
अभी ठंड की ठिठुरन जारी रहेगी
इन दिनों ठंड ने विकराल रूप ले रखा है। ठंड से लोग ठिठुरे जा रहे हैं। अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं ठंड के साथ-साथ घने कोहरे की मार भी पड़ रही है। कोहरे की वजह से सुबह घर से निकलना बड़ा मुश्किल हो जाता है। कोहरे के चलते हादसे भी हो रहे हैं। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि, अभी कुछ दिनों तक और लोगों को ठंड की ठिठुरन झेलनी पड़ेगी। 14 जनवरी के बाद ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है।