Punjab: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने अध्यापकों के आम तबादलों के लिए पोर्टल खोला: हरजोत सिंह बैंस
- By Vinod --
- Tuesday, 28 Mar, 2023
Punjab School Education Department opens portal for general transfers of teachers
Punjab School Education Department opens portal for general transfers of teachers- स्कूल शिक्षा विभाग ने आज से अध्यापकों के आम तबादलों के लिए अप्लाई पोर्टल खोल दिया है। शिक्षा मंत्री पंजाब स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि तबादले करवाने के इच्छुक अध्यापक 28 से 31 मार्च 2023 तक शिक्षा विभाग के ई-पंजाब पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
स. बैंस ने बताया कि यह तबादले 2019 की टीचर ट्रांसफर पॉलिसी और 2020 की संशोधित हुई पॉलिसी के अनुसार होंगे।
स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि तबादले केवल ऑनलाइन ही विचारे जाएंगे, जबकि ऑफलाईन विधि के द्वारा प्राप्त आवेदन नहीं विचारे जाएंगे।
इसी तरह आवेदनकर्ता अध्यापक/ कम्प्यूटर फेकल्टी/ नॉन टीचिंग स्टाफ जिनके विवरण सही पाए जाएंगे उनसे ही तबादले के लिए स्टेशन चुआइस लिए जायेगें।
शिक्षा मंत्री स. बैंस ने यह भी बताया कि साल 2019, 2021 और 2022 के दौरान तकनीकी तौर पर लागू ना होने वाले तबादलों को रद्द करवाने का भी मौका दिया गया है।