पंजाब में बड़ी घटना; स्कूल का खाना खाने से 20 स्टूडेंट्स की तबीयत बिगड़ी, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस का ताबड़तोड़ एक्शन, जारी किया VIDEO
Punjab Sangrur Meritorious School Students Food Poisoning Update
Punjab Students Food Poisoning: पंजाब के संगरूर स्थित मेरिटोरियस स्कूल के लगभग 20 स्टूडेंट्स फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। तबीयत बिगड़ने के बाद इन सभी स्टूडेंट्स को इलाज के लिए आनन-फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया जाता है कि, शुक्रवार रात स्कूल हॉस्टल की कैंटीन में खराब खाना खाने के बाद से इन स्टूडेंट्स की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। स्टूडेंट्स को तेज घबराहट हो रही थी। फिलहाल शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के मुताबिक, अभी सभी स्टूडेंट्स ठीक हैं। 16 स्टूडेंट्स को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 4 स्टूडेंट्स अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि जल्द ही उनकी भी छुट्टी हो जाएगी। वहीं शिक्षा मंत्री बैंस ने यह भी जानकारी दी कि स्कूल के और जिन स्टूडेंट्स ने खाना खाया था और वे डर की वजह से घबराहट की शिकायत कर रहे हैं तो उनके लिए एक मेडिकल टीम स्कूल में भी बैठा दी गई है ताकि अगर कोई दिक्कत होती है तो उन स्टूडेंट्स को तुरंत इलाज दिया जा सके और ज्यादा परेशानी होने पर उन्हें सिविल अस्पताल लाया जा सके।
कैंटीन का ठेकेदार गिरफ्तार
बता दें कि, स्कूल की इस घटना के बाद शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होने घटना के बारे में अपडेट किया। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने बताया कि, स्कूल हॉस्टल की कैंटीन का ठेका रद्द कर दिया गया है और जांच बैठा दी गई है। SDM लेवल की जांच की जाएगी. यह पता लगाया जाएगा कि स्कूल प्रबंधन ने क्यों कोई कारवाई नहीं की। इसके अलावा अगर शिक्षा विभाग के किसी और भी अधिकारी की मिलीभगत सामने आती है तो उसे भी नहीं छोड़ा जाएगा। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने बताया कि, 24 घंटे में जांच की रिपोर्ट मांगी गई है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अन्य मेरिटोरियस स्कूलों में पहुंची सेहत विभाग की टीमें
इस घटना को देखते हुए पंजाब के अन्य मेरिटोरियस स्कूलों में सेहत विभाग की टीमें पहुंच चुकी हैं। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने इस बारे में जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि, सेहत विभाग की टीमें पंजाब के अन्य मेरिटोरियस स्कूलों में पहुंच गई हैं और वहां भी खाने के सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि कहीं भी कोई लापरवाही न बरती जाए क्योंकि यह बच्चों के स्वास्थ्य का मामला है। बैंस ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सभी स्टूडेंट्स के माता-पिता से न घबराने की अपील की है।
शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस का वीडियो