पंजाब लूट मामले का खुलासा, अमृतसर के सस्पेंड एएसआई का ही था हाथ
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

पंजाब लूट मामले का खुलासा, अमृतसर के सस्पेंड एएसआई का ही था हाथ

पंजाब लूट मामले का खुलासा

पंजाब लूट मामले का खुलासा, अमृतसर के सस्पेंड एएसआई का ही था हाथ

चंडीगढ़।
 बठिंडा में हनुमान चौक स्थित एक होटल में पुलिस की वर्दी पहनकर आए लुटेरों द्वारा शनिवार को 42 लाख रुपये लूट लिए गए थे। इस घटना के बाद आरोपी अपने साथ पीड़ित गुरप्रीत सिंह और लक्की को भी ले गए थे। जिसके बाद उन्हें मलोट रोड पर छोड दिया था और खुद अमृतसर की ओर फरार हो गए थे। 


इस पूरे मामलें की जांच एसपीडी की अगुवाई में पुलिस की चार टीमें कर रही थी। रविवार देर रात को पुलिस ने उक्त मामलें को सुलझाते हुए पता लगाया कि होटल में पुलिस की वर्दी पहन अपने साथियों समेत आया आरोपी गुरलाल सिंह था जोकि अमृतसर पुलिस की सस्पेंड एएसआई है। उसने ही अमृतसर के ट्रेवल एजेंट जगदीश के साथ मिलकर उक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया था। 


सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम अब आरोपी एएसआई गुरलाल सिंह एवं उसके साथियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। करीब एक वर्ष पहले आरोपी एएसआई की गिरफ्त से एक आरोपी भाग गया था। उस मामलें में आरोपी एएसआई सस्पेंड था। 

इस लूट की घटना से पहले आरोपी एएसआई ने अपने बेटे के साथ मिलकर तरनतारन में एक अन्य जगह पर भी फर्जी छापामारी की थी। सूत्रों के अनुसार आरोपी एएसआई सस्पेंड होने के बाद लगातार ऐसी वारदात को अंजाम दे रहा था। एसएसपी जे इलेनझेलियन का कहना था कि उक्त मामलें में पूरी जांच पडताल के बाद ही खुलासा किया जाएगा।