पंजाब से रवनीत बिट्टू होंगे केंद्र में मंत्री; PM आवास पहुंचने के लिए दिल्ली की सड़कों पर दौड़े, कार रास्ते में ट्रैफिक जाम में फंस गई थी

Punjab Ravneet Bittu Minister in Centre NDA Govt Ministers Oath Update
Ravneet Bittu Minister in Centre: राजधानी दिल्ली में आज प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सियासी हलचल तेज है। शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वहीं मोदी के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे। जहां ऐसे में उन चेहरों को लेकर चर्चा बेहद तेज है, जो मंत्री बनने वाले हैं।
बता दें कि, मंत्रिमंडल में जिन्हें शामिल किया जा रहा है, उन्हें आज पीएम आवास पर चाय पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। जहां पंजाब के लुधियाना से लोकसभा चुनाव हारने वाले रवनीत सिंह बिट्टू भी चाय पार्टी में पहुंचे हुए थे। इस दौरान रवनीत सिंह बिट्टू का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा।
दरअसल, पीएम आवास जाते हुए रास्ते में बिट्टू की कार ट्रैफिक जाम में फंस गई। जिसके बाद रवनीत बिट्टू ने अनान-फानन में पीएम आवास पहुंचने के लिए दिल्ली की सड़कों पर दौड़ लगा दी। ताकि देरी न हो। चुनाव हारने के बाद भी रवनीत सिंह बिट्टू को मंत्री बनाया जा रहा है। बिट्टू केंद्रीय राज्य मंत्री होंगे।
पीएम आवास से लौटने के बाद रवनीत बिट्टू ने बताया कि मुझे कल रात 8 बजे दिल्ली से फोन आया था कहा गया था सुबह 9 बजे अमित शाह जी के घर आना है। इससे ज्यादा मुझे कुछ भी पता नहीं था। इसके बाद आज बताया गया कि, मुझे पीएम आवास पहुँचना है और जब मैं वहां पहुंचा तो पता चला कि मैं मंत्री बनने जा रहा हूं। रवनीत बिट्टू ने कहा कि, मैं बहुत खुश हूं और मेरे परिवार के लोगों की खुशी भी देखते ही बन रही है। खासकर मेरी मां बहुत ज्यादा खुश हैं। बता दें कि, रवनीत बिट्टू के घर-परिवार में जश्न मनाया जा रहा है और मिठाइयाँ बांटी जा रहीं हैं।
पंजाब के लिए जिम्मेदारी से काम करूंगा
रवनीत बिट्टू ने कहा कि, बीजेपी पंजाब के लिए बहुत कुछ करना चाहती है। पंजाब में अपने रोड मैप को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी ने आज जो फैसला लिया है, वो एक अच्छी शुरुआत है। सेंट्रल गवर्नमेंट में पंजाब के हिस्से में एक मिनिस्ट्री देकर अच्छा काम किया गया है। बिट्टू ने कहा कि मुझे जो ज़िम्मेदारी दी गई है। यह बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है और मुझे उस ज़िम्मेदारी का अहसास है। बिट्टू ने कहा पंजाब में जो गंभीर हालात और बड़ी समस्याएं हैं, उनसे निपटना, उन्हें संभालना मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है। क्योंकि बीजेपी और मोदी साहब ने बहुत बड़ा विश्वास मेरे ऊपर किया है।
पंजाब में लोगों तक विकास लेकर जाना है
रवनीत बिट्टू ने बताया कि, पीएम मोदी ने कहा है कि 10 सालों से एनडीए की सरकार चल रही है और इन 10 सालों में सरकार ने जो काम किए हैं। उन कामों को आगे बढ़ाना है और अगले पांच सालों में कई और बड़े काम करके दिखाने हैं। रवनीत बिट्टू ने कहा कि, पंजाब में कई सारे बड़े और जटिल मुद्दे हैं। पंजाब में किसानों, मजदूरों, उद्योगपतियों और अन्य लोगों का ख्याल कैसे रखना है, उन तक विकास कैसे लेकर जाना है। यह सबसे बड़ी बात होगी. इस पर काम किया जाएगा। रवनीत बिट्टू ने कहा कि पूरी पावर और पैसा दिल्ली के पास ही है और अब इस पावर में मैं शामिल होकर पंजाब में काम करने से पीछे नहीं हटूँगा।
2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव पर फोकस
बिट्टू ने कहा कि, मैं पहले दिन से ही यह बात कहता रहा हूं कि पंजाब को आगे लेकर जाने में मैं अपनी ज़िम्मेदारी पूरी तरह से निभाऊंगा। बिट्टू ने कहा कि, मोदी साहब, और अमित शाह जी ने पंजाब के लिए रोड मैप तैयार किया हुआ है, मुझे उसपर काम करना है। रवनीत बिट्टू ने कहा कि, आज लुधियाना के लोगों की प्यार की वजह से मुझे बीजेपी से इतना मान-सम्मान मिला है। मुझे मंत्री बनाया जा रहा है। बिट्टू ने कहा कि अब मुख्य ध्यान 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव पर रहेगा। यह विधानसभा चुनाव बीजेपी को जीतकर देना है। ये मेरी ज़िम्मेदारी होगी।
रवनीत बिट्टू ने पंजाब बीजेपी और प्रधान सुनील जाखड़ का धन्यवाद भी जताया। बिट्टू ने कहा कि, उनके मंत्री बनने में पंजाब बीजेपी से जो फीडबैक गया वो बेहद अहम है। इसी के चलते बीजेपी ने उन्हें केंद्र में मंत्री बनाए जाने का बहुत बड़ा फैसला लिया है और पंजाब को मान को बख्शा है। रवनीत बिट्टू ने कहा कि, हम बेशक पंजाब में चुनाव नहीं जीत सके, लेकिन हमने एक अच्छी वोटिंग प्रतिशत लाके पंजाब में दिखाई है।
हार गए, फिर भी बनाया मंत्री, क्यों?
रवनीत बिट्टू ने बताया कि, पीएम मोदी ने जब चाय पार्टी पर बुलाया और बैठक की तो इस दौरान चर्चा में उन्होंने कहा कि, जैसे लोकसभा चुनाव जीतकर आए संसद के सदस्य हैं और मंत्री बनने के लिए एक उनमें से हैं, उसी तरह हम भी हैं। मंत्री पद किसी को भी मिल सकता है। जरूरी तो सबसे ज्यादा ईमानदारी हैं, इसी पर ध्यान देना है। सिर्फ ईमानदारी याद रखें और लोगों के प्रति अपने कर्तव्य निर्वहन का पालन करें। रवनीत बिट्टू ने बताया कि, पीएम मोदी ने कहा है कि, सभी मंत्री सप्ताह में 4 दिन जरूर दिल्ली में अपने दफ्तर में होंगे और अपने मंत्रालय को सीरियस लेंगे।
3 बार के सांसद हैं रवनीत बिट्टू
रवनीत बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बेअंत सिंह के पोते हैं। वह कट्टर राष्ट्रवादी हैं और साफ-सुथरी छवि के नेता हैं। वह पंजाब में ड्रग्स का मुद्दा लंबे समय से उठाते रहे हैं। इस बार रवनीत बिट्टू पंजाब के लुधियाना से चुनाव हार गए थे। बिट्टू 2014 और 2019 में लुधियाना से चुनाव जीते। बिट्टू ने पहला संसदीय चुनाव 2009 में आनंदपुर साहिब से लड़ा था। रवनीत बिट्टू इसी साल मार्च में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।
- ravneet bittu minister in centre
- nda govt ministers oath
- pm modi cabinet oath
- manohar lal union minister
- nda govt new ministers list
- nda govt new ministers
- pm modi new cabinet 30
- modi govt 30 news
- modi sarkar 30 live
- modi cabinet 30
- pm modi oath ceremony
- prime minister narendra modi
- narendra modi swearing ceremony
- lok sabha chunav result 2024
- pm modi swearing in ceremony