पंजाब राजभवन ने पराक्रम दिवस पर नेताजी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

पंजाब राजभवन ने पराक्रम दिवस पर नेताजी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Subhash Chandra Bose

Subhash Chandra Bose

चंडीगढ़, 23 जनवरीः Subhash Chandra Bose: नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 126वीं जयंती के अवसर पर याद करते हुए पंजाब के राज्यपाल(governor of punjab) और यू.टी., चंडीगढ़(U.T., Chandigarh) के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने अपने प्रधान सचिव, एडीसी और राजभवन के अन्य अधिकारियों के साथ नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित की।

राज्यपाल ने पंजाब राजभवन के अधिकारियों को अंग्रेज़ों की गुलामी से आज़ादी हासिल करने के लिए दिए गए अपार बलिदानों के प्रति जागरूक करते हुए उनसे पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ अपना कर्तव्य निभाने का आह्वान किया।

Subhash Chandra Bose

स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी की भूमिका उल्लेखनीय थी। उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया और हमेशा प्रेरित करते रहने वाला “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” का नारा दिया। पुरोहित ने कहा कि नेताजी संघर्ष, बहादुरी, बलिदान व वीरता का एक ज्वलंत उदाहरण हैं जो प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करता है।

राज्यपाल ने कहा कि पराक्रम दिवस केवल नेताजी के प्रति सम्मान और श्रद्धा प्रकट करने का अवसर नहीं है, बल्कि यह युवाओं में निस्वार्थता और देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने का अवसर भी है। उन्होंने कहा, आइए हम अपने संविधान में निहित मूल्यों के प्रति अपने विश्वास को फिर से प्रकट करें तथा अपने देश के विकास, समृद्धि और गौरव के लिए खुद को पुनः समर्पित करें।

यह पढ़ें:

पंजाब विधानसभा स्पीकर संधवां ने की खिलाडिय़ों से अपील, देखें क्या कहा

Punjab: ड्रग्स के खिलाफ निर्णायक जंग: एक हफ्ते में 241 ड्रग तस्कर 5 किलो हेरोइन, 4.90 किलो अफीम, 7.89 लाख रुपए ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार

गुरु का मामला गड़बड़; नवजोत सिद्धू की रिहाई पर आई बड़ी खबर, जानिए क्या है अपडेट?