पंजाब में साल 2025 की सार्वजनिक छुट्टियों का ऐलान; सरकार ने जारी कर दी लिस्ट, शनिवार-रविवार की भेंट चढ़ीं तमाम छुट्टियां, यहां देखें
Punjab Public Holidays 2025 List Releases Government Calendar
Punjab Public Holidays 2025: पंजाब सरकार ने साल 2025 के लिए सार्वजनिक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जारी लिस्ट के अनुसार, सभी शनिवार और रविवार के अलावा अलग-अलग पर्वों और विशेष मौकों पर छुट्टियां रखी गईं हैं। हालांकि, पर्वों और विशेष मौकों की कई छुट्टियां शनिवार-रविवार की भेंट भी चढ़ गईं हैं।
पता हो कि, साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है। इसके बाद नए साल 2025 की शुरुवात हो जाएगी. वहीं नए साल के आने से पहले पंजाब सरकार द्वारा साल 2025 के लिए सार्वजनिक छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है।
अब 2024 को अलविदा कहने का समय
अब साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ गया है। साल में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं और फिर इसके बाद नए साल 2025 की शुरुवात हो जाएगी। साल 2025 को लेकर लोगों में कई नई उम्मीदें हैं। लोगों में उत्साह और उमंग है कि नया साल उनके लिए अच्छा होगा।