Punjab PPS Officer Dismissed in Drugs Case: पंजाब में PPS अफसर नौकरी से बर्खास्त; CM भगवंत मान का फैसला

पंजाब में PPS अफसर नौकरी से बर्खास्त; CM भगवंत मान बोले- ड्रग्स में शामिल किसी को नहीं छोड़ेंगे, विजिलेंस को कार्रवाई के आदेश जारी

Punjab PPS Officer Dismissed in Drugs Case

Punjab PPS Officer Dismissed in Drugs Case

Punjab PPS Officer Dismissed in Drugs Case: Punjab Drugs पर हाईकोर्ट द्वारा तीन लिफाफों की सीलबंद रिपोर्ट खुलने और भगवंत मान सरकार के पास पहुंचने के बाद एक्शन शुरू हो गया है। सीएम भगवंत मान ने ड्रग्स तस्करी केस में PPS अफसर राजजीत सिंह के नामजद होने पर उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। साथ ही विजिलेंस को अफसर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच और कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। सीएम मान ने कहा कि, ड्रग्स में शामिल किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Punjab PPS Officer Dismissed in Drugs Case
Punjab PPS Officer Dismissed in Drugs Case

 

सीएम मान ने पहले ही दे दी थी कड़े एक्शन की चेतावनी

बतादें कि, Punjab Drugs पर हाईकोर्ट द्वारा तीन लिफाफों की सीलबंद रिपोर्ट खोले जाने के बाद ही सीएम भगवंत मान ने कड़े एक्शन की चेतावनी दे दी थी। सीएम मान ने तब ट्वीट करके लिखा था- ''पंजाब में Drugs के मामलों से संबंधित कई साल से बंद पड़े माननीय हाईकोर्ट द्वारा खोले गए तीन लिफ़ाफ़े सरकार के पास पहुँच गए हैं... पंजाब की जवानी को नशे से बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी.. हम पंजाब के युवाओं को सफेद नशे में बर्बाद नहीं होने देंगे।''

पंजाब में दीमक की तरह नौजवानों को खा रही ड्रग्स

पंजाब के नौजवानों को ड्रग्स ने बर्बाद कर दिया है। पंजाब में एक बड़ी संख्या नौजवान ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। वह इसके आदी हैं। पंजाब में ड्रग्स ठीक उसी तरह नौजवानों को निगल रही है जिस प्रकार दीमक किसी चीज में लगने के बाद उसे खत्म कर देती है। ड्रग्स के चलते अब तक न जाने कितने परिवारों के नौजवान बेटे मौत के मुंह में समा गए हैं और यह सिलसिला अभी भी रुक नहीं रहा है।

ऐसे बेटों की माएं कलेजा पीटती रह जाती हैं। लेकिन पंजाब में ड्रग्स का कारोबार खत्म नहीं होता। नौजवानों को ड्रग्स की सप्लाई होती है। उन्हें लत लगाई जाती है। उसने गलत काम कराए जाते हैं। बहराल पंजाब में ड्रग्स एक गंभीर मुद्दा है. पंजाब में सरकारें तो कई आई हैं लेकिन इस ओर कोई पुख्ता कदम नहीं उठाए गए।

यह भी पढ़ें- पंजाब में BJP नेता को गोलियां मारी गईं; बाइक पर आए बदमाश, घर से बाहर आने की आवाज दी, निकलते ही कर दिया हमला