भारत सरकार का बड़ा एक्शन, खालिस्तानी संगठन पर प्रहार... डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कर दी यह बड़ी कार्रवाई
Punjab Politics TV ban in India
भारत सरकार का एक बड़ा एक्शन सामने आया है| इस एक्शन से भारत सरकार ने खालिस्तानी संगठन पर कड़ा प्रहार किया है| दरअसल, भारत सरकार ने ''पंजाब पॉलिटिक्स टीवी'' को भारत के अंदर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया है|
भारत सरकार के अनुसार, ''पंजाब पॉलिटिक्स टीवी'' का खालिस्तानी संगठन से अटूट संबंध है| जिसके जरिये खालिस्तानी संगठन भारत के अंदर खासकर पंजाब के अंदर स्थिति बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है| इसलिए भारत सरकार ने ''पंजाब पॉलिटिक्स टीवी'' के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सारे अकाउंट्स (एप, वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स) को ब्लॉक करने का आदेश दिया है|
खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई....
भारत सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि खुफिया इनपुट के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है| खुफिया इनपुट से पता चला है कि खालिस्तानी संगठन द्वारा ''पंजाब पॉलिटिक्स टीवी'' का ऑनलाइन उपयोग कर पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान सार्वजनिक तौर पर शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की गई, गलत और भ्रामक बातें फैलाने का काम किया गया| भारत सरकार ने बताया कि आईटी नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए ''पंजाब पॉलिटिक्स टीवी'' के डिजिटल प्लेटफॉर्म के सारे अकाउंट्स पर बैन लगाया गया है।