Punjab Police Transfers-Postings: देखिये कौन अफसर कहां का नया पुलिस कमिश्नर बना?
Punjab Police Transfers-Postings
Punjab Police Transfers-Postings: पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सूबे की पुलिस में बड़े स्तर पर फेरबदल देखा जा रहा है| हाल ही में पंजाब सरकार ने ADGP लॉ एंड आर्डर को बदला था और इस पद पर विजिलेंस के पूर्व मुख्य निदेशक आईपीएस ईश्वर सिंह की नियुक्ति की थी|
वहीं, अब जालंधर में नए पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति की गई है| पंजाब सरकार ने गुरशरण सिंह संधू को जालंधर का नया पुलिस कमिशनर नियुक्त किया है। अभीतक जालंधर के पुलिस कमिश्नर पद पर गुरप्रीत सिंह तूर तैनात थे| यानि गुरशरण सिंह संधू, गुरप्रीत सिंह तूर की जगह लेंगे|