पंजाब में फिर एनकाउंटर; STF और नशा तस्करों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलीं, गिर गए 2 तस्कर, पास से हथियार बरामद किए गए
Punjab Police STF Drug Smugglers Encounter In Firozpur Update
Punjab STF Encounter Update: पंजाब में इन दिनों एनकाउंटर का दौर चल रहा है। आएदिन गैंगस्टरों और तस्करों के साथ पंजाब पुलिस लोहा लेते हुए नजर आती है। अब फिरोजपुर के जीरा इलाके में पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। बताया जा रहा है कि, STF की जवाबी कार्रवाई में दो तस्करों को गोलियां लगी हैं। दोनों तस्करों के पास से 3 पिस्टल बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि, मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस मुलाजिम भी जख्मी हो गया है।
घेरा तो भागने लगे, गोलियां चलाईं
जानकारी के मुताबिक, नशा तस्कर एक स्विफ्ट कार में सवार थे। STF ने जीरा-तलवंडी रोड पर जब इनकी घेराबंदी की और इन्हें सरेंडर करने को कहा तो ये भाग खड़े हुए और पुलिस से बचने के लिए गोलियां चलाईं। इस बीच अपने बचाव और जवाबी कार्रवाई में STF ने भी गोलीबारी की। जहां इस दौरान दो तस्करों को गोलियां लग गईं। बताया जा रहा है कि ये नशा तस्कर काफी समय से इलाके में एक्टिव थे। पुलिस को इनकी तलाश थी। गुप्त सूचना पर पुलिस इनकी घेराबंदी करने पहुंची थी। नशा तस्कर मोगा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। - पंजाब में स्कूल अध्यापकों के लिए आदेश; शिक्षा विभाग ने दी ये बड़ी राहत, इस मामले में स्कूलों की जांच भी होगी