पंजाब पुलिस में भर्ती निकली; कॉन्स्टेबल के इतने पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं युवा
Punjab Police Recruitment 2024 Constable Posts Vacancies Notification
Punjab Police Recruitment 2024: पुलिस में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के 1800 पदों पर भर्ती निकाली गई है। पंजाब पुलिस ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि, कॉन्स्टेबल के ये पद जिला और सशस्त्र कैडर में भरे जाएंगे। जिला कैडर में 1000 और सशस्त्र कैडर में 800 कॉन्स्टेबल पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक युवा पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजाब पुलिस की वेबसाइट पर भर्ती पोर्टल का लिंक मिल जाएगा.
पंजाब पुलिस भर्ती के लिए 14 मार्च से आवेदन
पंजाब पुलिस के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 14 मार्च शाम 7 बजे कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। युवा 4 अप्रैल 2024 को रात 11.55 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। भर्ती से संबन्धित किसी भी प्रक्रिया में अगर किसी युवा को कोई दिक्कत आती है तो उसके लिए पंजाब पुलिस ने एक हेल्प-लाइन नंबर भी जारी किया है। हेल्प-लाइन नंबर है- 022-61306246।
पंजाब पुलिस के पोर्टल पर मिल जाएगी सारी जानकारी
भर्ती से संबन्धित उम्र, योग्यता और सिलेक्शन प्रोसेस की सारी जानकारी पंजाब पुलिस के पोर्टल पर मिल जाएगी। युवा यहाँ से जानकारी लेने के बाद योग्य होने पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, इस समय पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और सीएम भगवंत मान लगातार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं। दावा किया जाता है कि, बीते करीब 2 सालों में अब तक 35 हजार से ज्यादा युवाओं को मौजूदा सरकार नौकरी दे चुकी है।
पंजाब पुलिस का नोटिफिकेशन