Punjab Police Against Drug| पंजाब पुलिस का बड़ा ऑपरेशन; 4.94 करोड़ की ड्रग मनी पकड़ी, 38 फेक नंबर प्लेट्स जब्त, एक रिवॉल्वर मिली

पंजाब पुलिस का बड़ा ऑपरेशन; 4.94 करोड़ की ड्रग मनी पकड़ी, चंडीगढ़-हरियाणा की 38 फेक नंबर प्लेट्स जब्त, एक रिवॉल्वर मिली, तस्वीरें देखिए

Punjab Police Operation Against Drug Recover 4.94 Crore Money And Fake Number Plates

Punjab Police Operation Against Drug Recover 4.94 Crore Money And Fake Number Plates

Punjab Police Operation Against Drug: पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ फुल एक्शन में है। नशा तस्करों की कमर तोड़ी जा रही है। अब पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन कर इंटर स्टेट ड्रग नेटवर्क पर रेड की है और इस कड़ी में जिला लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा से एक बड़े नशा तस्कर को पकड़ा है। साथ में 4.94 करोड़ रुपए की ड्रग मनी और पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ व दिल्ली की 38 फेक वाहन नंबर प्लेट्स जब्त की हैं। इसके अलावा एक रिवॉल्वर भी बरामद की गई है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने यह जानकारी दी।

डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- इंटर स्टेट ड्रग नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में मुल्लांपुर दाखा से एक नशा तस्कर को पकड़ा है और 38 फर्जी वाहन नंबर प्लेट और 1 रिवॉल्वर के साथ 4.94 करोड़ जब्त किए हैं।

डीजीपी ने यह भी बताया कि, हाल ही में जम्मू में जो 30 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई थी और इसके जो मुख्य आरोपी रहे। पकड़ा गया यह तस्कर उनमें से एक है। डीजीपी ने कहा कि, नशे के इस नेटवर्क के सभी लिंक खंगाले जा रहे हैं। पंजाब पुलिस सीएम भगवंत के निर्देशानुसार पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Punjab Police Operation Against Drug Recover 4.94 Crore Money And Fake Number Plates
Punjab Police Operation Against Drug Recover 4.94 Crore Money And Fake Number Plates
Punjab Police Operation Against Drug Recover 4.94 Crore Money And Fake Number Plates
Punjab Police Operation Against Drug Recover 4.94 Crore Money And Fake Number Plates