पंजाब में अमृतपाल गिरफ्तार, पुलिस ने पीछा करके पकड़ा; राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद की गईं, पुलिस की अपील- लोग कानून-व्यवस्था न बिगाड़ें
Punjab Police On Amritpal Latest Updates
Punjab Police On Amritpal Latest Updates: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। पंजाब पुलिस ने पीछा करते हुए अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार (Amritpal Singh Arrest) कर लिया है। अमृतपाल को जालंधर के नकोदर एरिया के पास से गिरफ्तार करने की सूचना है। पुलिस के इस एक्शन से अमृतपाल के खेमे में अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल पंजाब में कानून-व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए राज्य में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
पहले अमृतपाल के 6 साथियों को पकड़ा था
बतादें कि, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पकड़ने से पहले पंजाब पुलिस उसके 6 साथियों की गिरफ्तारी पहले ही कर चुकी थी। अमृतपाल के इन साथियों को पुलिस ने जालंधर के शाहकोट मलसियां में पुलिस ने दबोचा था। लेकिन इस दौरान अमृतपाल गाड़ी में बैठ अपने काफिले के साथ यहां से निकल गया था। जिसके बाद पंजाब पुलिस की कई टीमों ने अमृतपाल का पीछा करना शुरू कर दिया था।
अमृतपाल के साथियों के सोशल मीडिया पर वीडियो आए
इस दौरान अमृतपाल के साथियों के सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी सामने आए. खुद अमृतपाल का भी एक वीडियो सामने आया। हालांकि, इस वीडियो में वह सामने से नहीं दिखा। लेकिन वह गाड़ी की आगे सीट पर बैठा था और उसके साथ बैठे साथी सोशल मीडिया पर साथियों को इकट्ठा होने की अपील कर रहे थे। इसी प्रकार सोशल मीडिया पर अमृतपाल के अलग-अलग साथी अपने अन्य साथियों को इकट्ठा करने की कोशिश में नजर आए। उनका कहना था कि, पुलिस ने घेर लिया है। सब लोग इकट्ठे हो।
पंजाब में इंटरनेट सेवाएं बंद की गईं
अमृतपाल पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। साथ ही राज्य की सीमाओं पर भी अलर्ट जारी है। पंजाब पुलिस ने अपील की है कि, उसकी कार्रवाई में कोई भी दखल देने की कोशिश न करे। राज्य में लोग शांति बनाए रखें। घबराने की जरुरत नहीं है। सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें खुद भी अफवाह न फैलाएं। पुलिस आपकी सुरक्षा में तत्पर है और अपना काम कर रही है।
अमृतपाल का गांव सील
वहीं खबर है कि, अमृतपाल सिंह का गांव भी पंजाब पुलिस ने सील कर दिया है। गांव में तनाव बढ़ने की स्थिति देखते हुए पुलिस और अर्धसैनिक बालों की तैनाती की गई है। अमृतपाल सिंह पंजाब के अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव का रहने वाला है।
यह ब्रेकिंग न्यूज है , अपडेट्स आने के साथ खबर आगे लिखी जा रही है ...
कौन है अमृतपाल? एकदम चर्चा का केंद्र कैसे बना
बताया जाता है कि, अमृतपाल सिंह पहले दुबई में रह रहा था और यहां ट्रांसपोर्टर का काम करता था। लेकिन हाल ही में वह पूर्ण रूप से पंजाब लौट आया और यहां आकर सिख कौम के वजूद के लिए गतिविधियां तेज कर दीं। अमृतपाल सिंह पंजाब में केवल सिख कौम के राज की बात करता है। साथ ही खालिस्तान बनने और बनाने की बातें कहता है। अमृतपाल के पीछे उसके समर्थकों की भारी फौज है. जो उसके जान दे भी सकती है और ले भी सकती है।
मैं इंडियन नहीं- अमृतपाल
यहां तक कि, अमृतपाल खुलेआम यह तक कहता है कि वह इंडियन नहीं है। हाल ही में मीडिया के सामने अमृतपाल ने खुद को इंडियन मानने से मना कर दिया था. अमृतपाल ने मीडिया में इंटरव्यू देते हुए कहा था कि वह खुद को इंडियन नहीं मानता और न ही उसके लिए इंडिया कुछ है। वह सिर्फ एक सिख है और पंजाबी है। इससे ज्यादा कुछ नहीं। अमृतपाल ने कहा कि, अगर उसके संबंध में पासपोर्ट जैसी चीजों पर इंडिया का जिक्र आता है तो यह सिर्फ यात्रा का एक जरिया है।
अमृतसर के अजनाला कांड से देश हैरान रह गया था
दरअसल, 23 फरवरी को अपने करीबी साथी लवप्रीत सिंह तूफान को छुड़ाने के लिए अमृतपाल सिंह और उसके खालिस्तान समर्थकों ने बंदूक-तलवारों से लैस होकर थाने पर चढ़ाई कर दी थी। थाने पर हमला किया गया। तोड़फोड़ की गई। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस पस्त नजर आई। कई पुलिस वाले घायल हुए।
आलम यह रहा है कि, अमृतपाल सिंह और उसके खालिस्तान समर्थकों ने थाने पर अपना कब्जा जमा लिया। खास बात यह है कि, इस पूरी घटना के दौरान अमृतपाल सिंह और उसके खालिस्तान समर्थकों ने गुरु ग्रंथ साहिब जी को भी साथ रखा हुआ था। यानि गुरु ग्रंथ साहिब जी को थाने तक लाया गया।