पंजाब पुलिस ने कर दी बड़े स्तर की कार्यवाही देखें कहां की छापेमारी
Punjab Police Action
चंडीगढ़, 7 जनवरीः Punjab Police Action: मुख्यमंत्री भगवंत मान के सपने अनुसार पंजाब को अपराध मुक्त(crime free) राज्य बनाने के मद्देनज़र चल रही मुहिम के दौरान गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़(gangster-terrorist nexus) के विरुद्ध बड़े स्तर पर कार्यवाही करते हुये पंजाब पुलिस ने शनिवार प्रातः काल गैंगस्टर से आतंकवादी बने अरशदीप सिंह(Gangster turned terrorist Arshdeep Singh) उर्फ अरश डल्ला से जुड़े शक्की व्यक्तियों के टिकानों पर बड़े स्तर पर छापेमारी की।
पंजाब के सभी जिलों में चल रहे केसों में मामलों में मोगा जिले के गाँव डल्ला के अरश डल्ला से सम्बन्धित रिहायशी और अन्य टिकानों पर एक ही समय छापेमारी की गई। इस ऑपरेशन का उद्देश्य भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और नशा तस्करों के गठजोड़ को खत्म करना था।
पंजाब के डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि आज की तलाशी मुहिम हाल ही में अरश डल्ला की हिमायत वाले माड्यूलों में शामिल कई व्यक्तियों की पूछताछ के बाद अमल में लाई गई जिससे समाज विरोधी तत्वों में पुलिस का ख़ौफ़ पैदा किया जा सके और आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा की जा सके। यह ऑपरेशन राज्य भर के सभी जिलों में एक ही समय चलाया गया।
तलाशी मुहिम के दौरान 192 पुलिस पार्टियों ने अरश डल्ला से जुड़े लगभग 232 व्यक्तियों के टिकानों की तलाशी ली।
घेराबन्दी और सर्च आपरेशन के बारे और जानकारी देते हुये डीजीपी ने कहा कि और पड़ताल के लिए कई व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और उनके कब्ज़े में से आपराधिक सामग्री ज़ब्त की गई है, जिसकी आगे जांच की जा रही है।
तलाशी मुहिम के दौरान इलेक्ट्रानिक यंत्रों का डाटा इकट्ठा किया गया, हथियार लायसैंसों की जांच की गई, हथियारों की सोर्सिंग का पता लगाया गया, विदेशी मूल के परिवारिक सदस्यों के यात्रा सम्बन्धी विवरण इकठ्ठा किये गए, विदेशों और वेस्टर्न यूनियन से बैंकों के लेन-देन और जायदाद के विवरण इकठ्ठा किये गए, जो और भी गहरायी से जांचे जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार कैनेडा स्थित अरशदीप सिंह उर्फ अरश डल्ला एक गैंगस्टर से आतंकवादी बना है, जो पंजाब और विदेशों में अलग-अलग आपराधिक गतिविधियों में शामिल और पंजाब पुलिस की तरफ से मोस्ट वांटेड अपराधी है। वह एक श्रेणी-ए गैंगस्टर से बना आतंकवादी है और एक पाबन्दीसुदा आतंकवादी संगठन के. टी. एफ. का गुर्गा है। साल 2020 में, वह अपने एक साथी सुखा लंबे का कत्ल करने के बाद कैनेडा फ़रार हो गया था।
कैनेडा में बैठ कर ही वह पंजाब में फिरौती, हत्याओं और अन्य दहशती अपराधों में शामिल गैंगस्टरों का नैटवर्क चलाता था। वह मनीला, मलेशिया, कैनेडा और पाकिस्तान स्थित अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर इन अपराधों को अंजाम देता रहा है।
उसके विरुद्ध कत्ल, लूटपात, डकैती, फिरौती, और दहशत फैलाने सम्बन्धी 35 ऐफआईआरज़ दर्ज हैं। उसकी संलिप्पता पंजाब के सरहदी राज्य में हुई कई सुनियोजित हत्याओं में भी सामने आई थी। इसके इलावा वह पाकिस्तान से ड्रोन के द्वारा या ग़ैर कानूनी ढंग से आयात किये आरडीएक्स, आईईडी, एके-47 और अन्य हथियारों और गोला-बारूद को राज्य में अलग अलग माड्यूलों को सप्लाई करने के मामलों में भी शामिल था।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अरश डल्ला की कैनेडा से हवालगी के लिए प्रक्रिया पहले ही जारी है और जल्दी ही उसे भारत लाया जायेगा। ज़िक्रयोग्य है कि अरश डल्ला के खि़लाफ़ पहले ही रैड्ड कार्नर नोटिस जारी किया जा चुका है और इसकी ज़ोरदार ढंग से पैरवी की जा रही है
यह पढ़ें:
Punjab : गांव कांसल में कुश्ती मुकाबले पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान
Punjab : सरकारी पद का दुरुपयोग करने पर विजीलैंस ने अधिकारी एस.पी. सिंह को ऐसी दी सजा....