अब शादियों में बैंड बजाएगी Punjab Police; आप कर सकते हैं बुक, लेकिन 1 घंटे के देने होंगे इतने रुपए, पूरा सिस्टम समझ लीजिए
Punjab Police Band Service Booking in Weddings
Punjab Police Band Service Booking in Weddings: अगर पुलिस किसी की शादी या अन्य कार्यक्रम में बैंड बजाती नजर आए तो आपको कैसा लगेगा? शायद आप चौंक जाएं और सोचें कि ये क्या हो रहा है? क्योंकि पुलिस या सेना तो स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस या किसी अन्य खास मौकों पर बैंड बजाती है और वो भी सरकारी तौर पर सिर्फ अपने दायरे में। लेकिन आपको बतादें कि, पंजाब पुलिस अब ऐसा करने जा रही है। पंजाब पुलिस अब लोगों की शादी और उनके अन्य कार्यक्रमों में बैंड बजाएगी।
दरअसल, पंजाब की मुक्तसर साहिब पुलिस ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है और यह जानकारी दी है कि अब मुक्तसर पुलिस लोगों की शादियों और अन्य कार्यक्रमों में बैंड बजाने जाएगी। कोई भी पुलिस बैंड (Muktsar Sahib Police Band Service) बुक कर सकता है। बतादें कि, मुक्तसर पुलिस ने बुकिंग को लेकर फीस लिस्ट भी पहले ही जारी कर दी है ताकि लोगों को पहले से ही सारी चीजें क्लियर रहें.
1 घंटे के देने होंगे इतने रुपए
मुक्तसर पुलिस ने बैंड को लेकर जो सर्कुलर जारी किया है उसके मुताबिक, निजी कर्मचारियों और आम लोगों से सरकारी कर्मचारियों की फीस अलग-अलग तय की गई है। इसके अलावा एक घंटे से ऊपर होने पर भी फीस अलग रूप से निर्धारित रहेगी। सरकारी कर्मचारियों के लिए जहां एक घंटे की बुकिंग के लिए 5 हजार रुपए देने होंगे तो वहीं निजी कर्मचारियों और आम लोगों के लिए एक घंटे की फीस सात हजार रुपए रखी गई है। जबकि सरकारी कर्मचारियों से हर अतिरिक्त घंटे के लिए 2,500 रुपए और निजी कर्मचारियों और आम लोगों से हर अतिरिक्त घंटे के लिए 3,500 रुपए वसूले जाएंगे।
आने का खर्चा भी देना होगा
वहीं पुलिस बैंड को कार्यक्रम स्थल तक आने का खर्चा भी देना होगा। जो भी बुक करेगा उसे गाड़ी का अतिरिक्त खर्च 80 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से चुकाना होगा। बैंड बुकिंग करवाने के लिए लोग पुलिस कंट्रोल रूम या पुलिस लाइन के अलावा मुक्तसर साहिब पुलिस के फोन नंबर 80549-42100 पर संपर्क कर सकते हैं.