Amritpal Singh Brother Arrest- पंजाब में सांसद अमृतपाल सिंह का भाई अरेस्ट; पुलिस ने ड्रग्स के साथ दबोचा

पंजाब में सांसद अमृतपाल सिंह का भाई अरेस्ट; पुलिस ने ड्रग्स के साथ दबोचा, काले शीशों वाली क्रेटा गाड़ी में चल रहा था नशे का खेल

Punjab Police Arrests Amritpal Singh Brother Harpreet Singh With Drugs

Punjab Police Arrests Amritpal Singh Brother Harpreet Singh With Drugs

Amritpal Singh Brother Arrest: खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को आइस (ड्रग्स) के साथ जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जालंधर-फिल्लौर नेशनल हाईवे के नजदीक यह कार्रवाई की गई है। अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह के साथ मौजूद एक और शख्स गुरप्रीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा जिससे इन दोनों ने ड्रग्स खरीदी थी। उसे भी पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने बताया कि, लुधियाना के रहने वाले संदीप अरोड़ा से ड्रग्स खरीदी गई थी। जिसे बकायदा PayTM के जरिए 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे। फिलहाल, इन तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जालंधर ग्रामीण के एसएसपी ने दी पूरी जानकारी

जालंधर ग्रामीण के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने कहा कि, पूरे पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ बड़ा एक्शन छिड़ा है और आएदिन कार्रवाई की जा रही है। अब तक ड्रग्स के साथ कई लोग पकड़े गए हैं। कईयों की संपत्तियां सीज की गईं हैं। वहीं एसएसपी ने अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार होने के मामले में जानकारी देते हुए बातया कि, वीरवार शाम को फिल्लौर पुलिस पेट्रोलिंग पर थी।

जहां गश्त के दौरान पुलिस को फिल्लौर में नेशनल हाईवे के किनारे अमृतसर नंबर की एक संदिग्ध क्रेटा गाड़ी खड़ी मिली। इस क्रेटा गाड़ी के शीशे भी काले थे, जिसके चलते शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें बैठे 2 लोगों से 4 ग्राम आइस ड्रग्स बरामद हुई। ये दोनों लोग लवप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह थे।

एसएसपी ने बताया कि लवप्रीत सिंह गाड़ी में ड्राईवर की सीट पर बैठा था जबकि हरप्रीत साथ में बगल वाली सीट पर मौजूद थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास 4 ग्राम आइस के अलावा वेइंग स्केल, लाइटर आदि भी बरामद हुआ। वहीं गुरप्रीत सिंह के पास से 2 फोन भी बरामद हुए है। इसके साथ ही हरप्रीत सिंह और लवप्रीत सिंह दोनों का मेडिकल टेस्ट पॉजिटिव आया है। दोनों नशे में संलिप्त पाये गए हैं।

मालूम रहे कि, अमृतपाल सिंह द्वारा ड्रग्स के विरोध में कई बयान दिये जाते रहे हैं। यहां तक की अमृतपाल ने तंबाकू खाने और दुकानों में रखकर बेचने तक का विरोध किया था और चेतावनी देते हुए कहा था उसके इलाके में किसी दुकान में तंबाकू भी न बेची जाये। अन्य नशा तो दूर। लेकिन अब ड्रग्स के साथ अपने ही भाई की गिरफ्तारी अमृतपाल के मुंह पर करारा तमाचा है।

असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल

अमृतपाल सिंह को इस समय असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद रखा गया है। जेल में बंद रहते हुए अमृतपाल ने लोकसभा चुनाव-2024 लड़ा था। वहीं चुनाव जीतने के बाद सांसद पद की शपथ दिलाने के लिए अमृतपाल को 5 जुलाई को असम से कड़ी सुरक्षा में दिल्ली संसद लाया गया था। जहां शपथ दिलाने के बाद अमृतपाल को तुरंत वापस असम ले जाया गया।

ज्ञात रहे कि, अलगाववादी ताकतों और देश विरोधी उन्माद बढ़ाने के लिए 'वारिस पंजाब दे' चीफ और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पिछले साल अरेस्ट किया गया था और नेशनल एक्ट (NSA) के तहत कार्रवाई की गई थी।