Punjab Police Arrested Amritpal Singh Main Associate Joga Singh

अमृतपाल का मुख्य सहयोगी जोगा सिंह गिरफ्तार, VIDEO; अमृतसर और होशियारपुर पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन, DIG बोले- यह बड़ी सफलता

Punjab Police Arrested Amritpal Singh Main Associate Joga Singh

Punjab Police Arrested Amritpal Singh Main Associate Joga Singh

Punjab Police Arrested Joga Singh: खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन का मुखी अमृतपाल भले ही पंजाब पुलिस के हाथ नहीं लग रहा लेकिन उसके आसपास के साथी और सहयोगी जरूर पुलिस के हत्थे चढ़ जा रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस ने अब अमृतपाल के मुख्य सहयोगी जोगा सिंह को गिरफ्तार किया है. डीआईजी बॉर्डर रेंज नरिंदर भार्गव ने इस संबंध में जानकारी दी है। डीआईजी ने कहा कि, पंजाब पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है। जोगा सिंह फरार अमृतपाल का मुख्य सहयोगी रहा है। इसके गिरफ्तार होने के बाद पुलिस अमृतपाल के और करीब पहुंचेगी।

अमृतसर और होशियारपुर पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन

डीआईजी बॉर्डर रेंज नरिंदर भार्गव ने बताया कि, अमृतसर रूरल पुलिस और होशियारपुर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में जोगा सिंह को सरहिंद से शनिवार दोपहर गिरफ्तार किया गया। इस ऑपरेशन को अमृतसर रूरल पुलिस ने लीड किया। भार्गव ने कहा कि, पंजाब पुलिस किसी भी ऐसे व्यक्ति को कतई नहीं बख्शेगी जो पंजाब में अमन-शांति और कानून से खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा।

VIDEO (एएनआई के हवाले से)

 

पंजाब पुलिस ने यह तस्वीर जारी की (पीली पगड़ी में जोगा सिंह)

Punjab Police Arrested Amritpal Singh Main Associate Joga Singh
Punjab Police Arrested Amritpal Singh Main Associate Joga Singh

 

करीब साथी पापलप्रीत हो चुका गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने इससे पहले हाल ही में काउंटर इंटेलिजेंस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में पापलप्रीत को होशियारपुर से दबोचा था। अमृतपाल की फरारी में पापलप्रीत उसका पूरा साथ निभा रहा था। दोनों की साथ आने-जाने और उठने-बैठने की तस्वीरें भी वायरल हुईं थीं।

18 मार्च से फरार है अमृतपाल

बतादें कि, पंजाब पुलिस ने 18 मार्च से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था और उसे पकड़ने में लग गई थी। लेकिन पुलिस की नजरों से बच अमृतपाल फरार होने में कामयाब रहा और तबसे वह अब तक फरार ही है। अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस जगह-जगह छापेमारी और तमाम जद्दोजहद कर रही है लेकिन हाथ सफलता नहीं लग पा रही। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और उसके साथी पापलप्रीत सहित और अन्य करीबी साथियों पर NSA लगा दिया है। पुलिस ने अमृतपाल के कई सहयोगियों और साथियों को गिरफ्तार किया है और उनपर आगे की कार्रवाई कर रही है।