मोहाली के जीरकपुर में गैंगस्टर को गोलियां लगीं; पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर फोर्स से हुई मुठभेड़, होटल में छिपा था
Punjab Police and Gangsters Shootout Near Chandigarh
Punjab Police and Gangsters Shootout Near Chandigarh: चंडीगढ़ के नजदीक मोहाली जिले में शनिवार शाम पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर फोर्स (Anti Gangster Task Force) और एक गैंगस्टर में मुठभेड़ हुई और इस दौरान दनादन गोलियां चलीं। गैंगस्टर जीरकपुर स्थित पीर मुछल्ला एरिया के एक होटल में छिपा हुआ था। जिसे मुठभेड़ में एंटी गैंगस्टर फोर्स ने काबू कर लिया है। गैंगस्टर को गोलियां लगी हैं। उसे अस्पताल ले जाया गया है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद मौके पर पहुंचे DIG भुल्लर ने एक बयान में यह जानकारी दी है। गैंगस्टर का नाम युजराज जोरा है। गैंगस्टर के पास से 32 बोर की दो पिस्टल बरामद की गईं हैं। बतादें कि, मुठभेड़ के दौरान आस-पास के पूरे एरिया को सील कर दिया गया था।
फगवाड़ा कांस्टेबल की हत्या में शामिल
ध्यान रहे कि, हाल ही में पंजाब के फगवाड़ा में एक नौजवान कांस्टेबल की हत्या कर दी गई थी। उक्त कांस्टेबल, कार लूटकर भाग रहे गैंगस्टरों का पीछा कर रहा था कि इसी दौरान इन गैंगस्टरों ने कांस्टेबल पर गोलीबारी कर दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। वहीं कांस्टेबल पर गोलियां चलाने वाले गैंगस्टरों में तीन को फिल्लौर में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान काबू कर लिया था लेकिन बताया जाता है कि कांस्टेबल पर गोलियां चलाने में गैंगस्टर युजराज जोरा भी शामिल था। जो कि उस दौरान मौके से फरार होने में सफल रहा था।
खबर लगातार अपडेट हो रही है.... रिपोर्ट- मनिंदर मनौली
फिरोजपुर में पंजाब पुलिस और गैंगस्टर में मुठभेड़
मालूम रहे कि, बीते कल ही फिरोजपुर में पंजाब पुलिस और एक गैंगस्टर में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान पुलिस ने गैंगस्टर को काबू कर लिया था। गैंगस्टर को पुलिस की गोली लगी थी। वहीं गैंगस्टर का नाम गुरप्यार बताया गया था। गुरप्यार नामी गैंगस्टर अर्श डल्ला का साथी बताया जाता है।
पंजाब में पुलिस और गैंगस्टर्स में आएदिन मुठभेड़
सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पंजाब पुलिस गैंगस्टरों पर बेहद सख्ती और सक्रियता दिखा रही है। पंजाब पुलिस द्वारा आएदिन गैंगस्टरों की धरपकड़ की जा रही है और इस दौरान पुलिस और गैंगस्टर्स में मुठभेड़ होती देखी जाती है।
वहीं इसके पहले अमृतसर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है। इस मुठभेड़ में बड़ी सफलता पाते हुए पुलिस ने मौके पर दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि इससे पहले गुरदासपुर जिले के बटाला के नजदीक स्थित गांव कोटला के पास खेतों में पंजाब पुलिस और गैंगस्टर्स में गोलीबारी हुई थी और इस दौरान भी पुलिस ने गैंगस्टर्स की धरपकड़ में बड़ी सफलता हासिल की थी।