पंजाब में पुलिस और गैंगस्टरों में भीषण मुठभेड़; चलीं तड़ातड़ गोलियां, गोल्डी बराड़ गैंग के बताए जा रहे गैंगस्टर
Punjab Police and Gangsters Shootout in Bathinda
Punjab Police and Gangsters Shootout in Bathinda: पंजाब के बठिंडा जिले में तलवंडी साबो के नजदीक पुलिस टीम और गैंगस्टरों में भीषण मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 गैंगस्टरों को काबू कर लिया है। बताया जा रहा है कि, एक गैंगस्टर को गोली लगी है। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मुठभेड़ का हिस्सा रही पुलिस टीम बिलकुल सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए दोनों गैंगस्टरों का ताल्लुक लॉरेंस विश्नोई से संबंधित गोल्डी बराड़ गैंग से है। दोनों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के लिए काम कर रहे थे। पुलिस को इलाके में इनके छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए अपनी कार्रवाई शुरू की। इधर पुलिस से खुद को घिरता देख दोनों गैंगस्टरों ने गोलीबारी कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
बतादें कि, सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पंजाब में गैंगस्टरों के सफाए का काम तेज हो रखा है। सीएम भगवंत मान इस कड़ी में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स भी गठित कर चुके हैं। पंजाब में बीते कुछ महीनों से आएदिन पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़ हो रही है। इस दौरान कई गैंगस्टर पकड़े जा चुके हैं तो कइयों को मौत के घाट भी उतार दिया गया है।