चंडीगढ़ के पास गैंगस्टर पर AGTF की गोलीबारी; जीरकपुर में रिकवरी के लिए लाया गया था, कस्टडी से भागने लगा, 6 हत्याओं में शामिल
Punjab Police AGTF Firing Gangster Jassa Happowal News
Gangster Jassa Happowal: चंडीगढ़ के नजदीक मोहाली जिले के जीरकपुर में पंजाब पुलिस की AGTF टीम ने एक खतरनाक गैंगस्टर को गोली मारकर घायल कर दिया। उक्त गैंगस्टर कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद AGTF ने यह एक्शन लिया। गैंगस्टर की पहचान जस्सा हैप्पोवाल के रूप में हुई है। AGTF की गोलीबारी में जस्सा के दोनों पैरों में गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस पूरी कार्रवाई में AGTF के एक अधिकारी के भी घायल होने की खबर है।
रिकवरी के लिए लाया गया था
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, गैंगस्टर जस्सा हैप्पोवाल को रिकवरी के लिए AGTF टीम लेकर आई थी। जहां इस दौरान उसने कस्टडी से भागने की कोशिश की। AGTF टीम ने जब रुकने के लिए कहा तो यह नहीं माना। जिसके बाद टीम ने हवाई गोलीबारी की। लेकिन इसके बाद भी जस्सा हैप्पोवाल भागने की कोशिश करता रहा। जहां ऐसी स्थिति में AGTFको जस्सा हैप्पोवाल पर ही गोलीबारी करनी पड़ी। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि, जस्सा हैप्पोवाल ने एक पिस्टल छिपा रखी थी। जस्सा हैप्पोवाल के पास से 1 चाइनीज पिस्टल और 5 कारतूसों की बारामदगी की गई है।
6 हत्याओं में शामिल
डीजीपी के मुताबिक, गैंगस्टर जस्सा हैप्पोवाल यूएस बेस्ड सोनू खत्री गैंग का सक्रिय मेम्बर है और ये 6 हत्याओं में शामिल होने सहित अन्य कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है। इसे हाल ही में गिरफ्तार किया गया था। डीजीपी का कहना है कि, सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस राज्य में आपराधिक नेटवर्क को नष्ट करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।