Patiala Girl Rape News: पंजाब में 12 साल की बच्ची से दरिंदगी; स्कूल ले जाने वाले ऑटो चालक ने कई बार किया रेप, बच्ची प्रेग्नेंट

पंजाब में 12 साल की बच्ची से दरिंदगी; स्कूल ले जाने वाले ऑटो चालक ने कई बार किया रेप, परिवार को महीनों बाद पता चला, बच्ची प्रेग्नेंट

Patiala Girl Rape News

Punjab Patiala Auto Driver Raped 12 Year Girl Crime News

Patiala Girl Rape News: आएदिन देश के किसी न किसी हिस्से से रेप जैसी दरिंदगी सामने आती है। आलम यह है कि, हवस के आगोश में जल रहे दरिंदे बच्चियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। अब पंजाब से 12 साल की एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की खबर सामने आई है। पंजाब के पटियाला में एक ऑटो चालक ने इस बच्ची के साथ रेप की शर्मनाक और घिनौनी घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, ऑटो चालक ने बच्ची के साथ कई बार रेप किया। बच्ची यह बात अपने घर परिवार में नहीं बता पाई।

बच्ची को स्कूल लेकर जाता था चालक

जानकारी के अनुसार, यह ऑटो चालक हर रोज बच्ची को उसके घर से स्कूल ले जाने के लिए आता था और इसके बाद स्कूल की छुट्टी होने पर बच्ची को वापस घर भी छोड़ता था। इसी दौरान ऑटो चालक ने बच्ची के साथ रेप जैसी घिनौनी घटना की। यह भी बताया जा रहा है कि, ऑटो चालक जब बच्ची को वापस स्कूल से लेकर आता था तो वह बच्ची को सबसे आखिर में घर पर छोड़ता था। यानि बच्ची स्कूल से घर लेट पहुंचती थी। लेकिन इस सब पर घर वालों को यह नहीं लगा कि, चालक बच्ची के साथ दरिंदगी कर रहा है।

परिवार को महीनों बाद पता चला, बच्ची प्रेग्नेंट

बताया जाता है कि, परिवार को बच्ची के साथ रेप होने की जानकारी करीब 8 महीने बाद जाकर हुई।परिवार को तब पता चला कि, उनकी बच्ची प्रेग्नेंट है और उसके साथ ऑटो चालक ने रेप जैसी घिनौनी घटना की है। यह सब जानकर पूरा परिवार हैरान और परेशान रह गया। वहीं परिवार ने बिना देरी के पुलिस में इस बारे में शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्ची का मेडिकल कराया और साथ ही ऑटो चालक को भी धर दबोचा। अभी चालक पुलिस के शिकंजे में है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

बच्चियों को Good Touch-Bad Touch समझायें

आज के दौर में जिस तरह से हवस की आग में अंधे दरिंदे जिस्म नोचने को घूम रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि, सभी माता-पिता अपनी बच्चियों को Good Touch-Bad Touch समझायें। उन्हें बताएं कि, वह अपनी बॉडी पर गलत टच को कैसे पहचाने। इसके अलावा उन्हें यह विश्वास भी दें कि उनके साथ कोई भी ऐसी घटना होने पर वह घर पर बिना झिझके तुरंत उसकी जानकारी दे सकें। इसके अलावा अगर माता-पिता बच्चियों को किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ या वाहन में भेज रहे हैं तो समय-समय पर पूरी निगरानी करते रहें।