चंडीगढ़ पुलिस को हाईकोर्ट का आदेश; पटियाला में आर्मी कर्नल मारपीट केस में जांच सौंपी, टीम में पंजाब पुलिस का कोई अफसर नहीं होगा

Punjab Patiala Army Colonel Assault Case Transfers To Chandigarh Police
Patiala Army Colonel Assault Case: पंजाब में इंडियन आर्मी के एक कर्नल से मारपीट का मामला गर्म हो रखा है। पटियाला में पंजाब पुलिस के कुछ कर्मियों द्वारा आर्मी कर्नल पुष्पिंदर बाठ से मारपीट की गई। जिसमें कर्नल को काफी ज्यादा चोटें आईं। वहीं कर्नल मारपीट मामले में अब परिवार ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने कर्नल मारपीट केस की जांच पंजाब पुलिस से चंडीगढ़ पुलिस को सौंप दी है। हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस की SIT खारिज कर दी है। जो कि इस मामले की जांच कर रही थी।
चंडीगढ़ पुलिस को आदेश, 3 दिनों में जांच टीम बने
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस को आर्मी कर्नल मारपीट केस की जांच सौंपते हुए आदेश दिया है कि, 3 दिनों में जांच टीम गठित कर ली जाये। वहीं यह जांच 4 महीने में पूरी करनी होगी। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि, जांच टीम में पंजाब पुलिस का कोई अधिकारी शामिल नहीं होगा। दरअसल, परिवार ने आशंका जताई थी कि यह केस पंजाब पुलिस से जुड़ा हुआ है और इसकी जांच में पंजाब पुलिस के होने से केस प्रभावित हो सकता है। परिवार की दलील पर गौर करते हुए हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को केस से बाहर कर दिया।
गौरतलब है कि, पिछले दिनों इस मामले को लेकर इंडियन आर्मी के अफसरों और पंजाब DGP ने संयुक्त प्रेस वार्ता की थी। आर्मी के अफसरों ने कहा था कि, पंजाब पुलिस ने सही जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है। वहीं डीजीपी ने मामले में निष्पक्ष कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। इधर दूसरी तरफ कर्नल के परिवार ने मारपीट के मामले को लेकर दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इसके अलावा परिवार चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान से भी मिला और इंसाफ और न्याय के साथ सख्त कार्रवाई की मांग की।
कर्नल की पत्नी का आरोप- परिवार का पीछा किया जा रहा
इस बीच कर्नल की पत्नी जसविंदर कौर बाठ ने एक बड़ा गंभीर आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि, एक शख्स द्वारा उनके परिवार का पीछा किया जा रहा है। कर्नल की पत्नी ने कहा कि, यह शख्स सारी गतिविधियों पर नजर रख रहा है और किसी को जानकारी भेज रहा है। वहीं जसविंदर कौर ने उक्त शख्स को पकड़ने के बाद उसके मोबाइल से मैसेज और स्क्रीनशॉट दिखाये। इस दौरान मौके पर पुलिस बुलाई गई।