पंजाब में कांग्रेस को फिर से झटका; आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ यह वरिष्ठ नेता, CM भगवंत मान ने खुद दिलाई सदस्यता
Punjab Paramjit Singh Raipur joins AAP
Punjab Paramjit Singh Raipur joins AAP: पंजाब में कांग्रेस के कुनबे से नेताओं का जाना लगातार जारी है। जहां इसी कड़ी में अब एक और वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। कांग्रेस नेता और इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जत्थेदार परमजीत सिंह रायपुर 'आम आदमी पार्टी' में शामिल हो गए हैं। रायपुर ने CM भगवंत मान की मौजूदगी में आप की सदस्यता ग्रहण की। सीएम मान ने पार्टी का पटका पहनाकर परमजीत सिंह रायपुर का स्वागत किया। इस मौके पर सीएम मान के अलावा पार्टी के और भी नेता मौजूद रहे।
विधायक परगट सिंह के करीबी हैं रायपुर
फिलहाल, परमजीत सिंह रायपुर का आम आदमी पार्टी में आना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। परमजीत रायपुर, जालंधर छावनी से कांग्रेस पार्टी के विधायक परगट सिंह के करीबी भी माने जाते हैं. इसके बावजूद वह कांग्रेस में नहीं रुके और किनारा करते हुए आप में आकर शामिल हो गए।
बतादें कि, परमजीत सिंह रायपुर साल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। इससे पहले वह शिरोमणि अकाली दल का हिस्सा थे। रायपुर और उनका परिवार शुरू से ही बादल परिवार का करीबी रहा। लेकिन कुछ कारणों के चलते परमजीत सिंह रायपुर ने बादल परिवार से दूरी बना ली। रायपुर ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा था।
आप ने बीजेपी को भी दिया झटका
पंजाब में आम आदमी पार्टी सिर्फ कांग्रेस को ही झटका नहीं दे रही है बल्कि बीजेपी को भी झटके लगा रही है। ध्यान रहे कि, पिछले दिनों जालंधर में बीजेपी नेता मोहिंदर भगत ने आम आदमी पार्टी में जॉइनिंग की थी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहिंदर भगत को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। बीजेपी नेता की आप में जॉइनिंग ऐसे समय पर हुई जब जालंधर लोकसभा उपचुनाव सिर पर है। बता दें कि, जालंधर लोकसभा उपचुनाव 10 मई 2023 को होना है और परिणाम 13 मई को जारी होगा।